Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार हिन्दी माध्यम में मनाया गया प्रवेश उत्सव

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पानाबाई रामनाथ पोदार सी सै स्कूल एवं पोदार प्राईमरी स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पोदार ट्रस्ट के सीईओं डाॅ जगदीश प्रसाद कडवासरा एवं विशिष्ठ  अतिथि जनाब अब्दुल रज्जाक थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ पूनमचन्द जोशी   ने की। इस अवसर पर नव प्रवेषित छात्र-छात्रओं को तिलक लगाकर एवं पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ पूनम चन्द जोशी ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की शैक्षिक व सहशैक्षिक  गतिविधियों की जानकारी दी। पोदार ट्रस्ट के सीईओ डाॅ जगदीश  प्रसाद कडवासरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा शैक्षिक सहशैक्षिक  गतिविधियों को बढावा देने के लिए संस्था को किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। नव प्रवेषित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐं देते हुए सत्र 2016-17 अपनी अपनी कक्षाओं में उतीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी वेदिका पोदार का सभी वर्गो के लोगो के लिए शिक्षा  सुलभ करवाने का विचार है इसके लिए ट्रस्ट द्वारा प्ले गु्रप से लेकर उच्च शिक्षा  एवं पी.एच.डी. तक डिग्री लेने के लिए हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में  शिक्षा दी जा रही है। यही नहीं गरीब छात्राओं के लिए छात्रवृति देने के लिए ‘‘बेटी पढ़ाओ  देष बढ़ाओ‘‘ कोष की स्थापना की गई हैं जिसमें 1 रूपये से लेकर अधिकतम कितनी भी राशि  कोई भी व्यक्ति पोदार ट्रस्ट की सभी संस्थाओं रखे गये बाॅक्स में डालकर अपनी सहभागिता कर सकते है। कार्यक्रम में बडी संख्या में महिला अभिभावक उपस्थित थी। कार्यक्रम संचालन रणजीत ंिसह शेखावत ने किया।