अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम घोषित हो गया है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने रिजल्ट घोषित किया । साइंस का रिजल्ट 89.21 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में 88.07 प्रतिशत कॉमर्स का रिजल्ट रहा। इस बार बोर्ड मैरिट लिस्ट जारी नहीं की गई हैं । इस बार भी हर वर्ष की तरह छात्राओं ने बाजी मारी है। यह पचास वर्षो में पहला जबकि बोर्ड नै राजयवार और जिलेवार मेरिट जारी नहीं की है।
विज्ञानं के परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें
कॉमर्स के परिणाम के लिए यहाँ कलिक करें
विज्ञानं के परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें
कॉमर्स के परिणाम के लिए यहाँ कलिक करें