खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। उपखण्ड पर आरपीएससी द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। उपखण्ड़ अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि श्रीमाधोपुर में ९ व रींगस में ३ परीक्षा केन्द्रो पर कुल 2800 परीक्षार्थी थे पंजीकृत थे जिनमें 2164 उपस्थित व 636 अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों में महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक रही। शान्तिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तीन फ्लाइंग टीमों ने परीक्षा केन्द्रों पर नजर जमाए रखी थी। परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर का स्तर पूर्व पेपर की अपेक्षा कठिन रहा।
श्रीमाधोपुर। उपखण्ड पर आरपीएससी द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। उपखण्ड़ अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि श्रीमाधोपुर में ९ व रींगस में ३ परीक्षा केन्द्रो पर कुल 2800 परीक्षार्थी थे पंजीकृत थे जिनमें 2164 उपस्थित व 636 अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों में महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक रही। शान्तिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तीन फ्लाइंग टीमों ने परीक्षा केन्द्रों पर नजर जमाए रखी थी। परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर का स्तर पूर्व पेपर की अपेक्षा कठिन रहा।