खबर - लक्की अग्रवाल
श्याम मंदिर की पूजन व पूर्णाहुति आज
श्रीमाधोपुर। विजयपुरा गांव में बाबा श्याम मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व के प्रथम माता मौर्वी ओर बाबा श्याम के मंदिर की भूमि पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को बाबा श्याम चरित्र की कथा का वाचन वाराणसी से आये कथा व्यास सोनी निगम बाईसा द्वारा किया गया। कथा वाचक बाईसा ने बाबा श्याम के चरित्र का गुणगान किया। तथा चरित्र कथा के दौरान बार्ईसा ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देकर कथा में उपस्थित श्रृद्वालूओं कों झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व भक्तों के द्वारा श्याम के भव्य श्रृंगार के साथ मोर पंख से दरबार सजाया गया। बाबा श्याम के अभिषेक के बाद श्रृंगार किया गया। श्याम चरित्र का गुणगान सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंहन्त हरि शंकर लाटा ने बताया कि रविवार को सुबह १० बजे श्याम मंदिर की भूमि का पूजन,अखण्ड ज्योत के साथ दोपहर में महाआरती के बाद भण्डारे का आयोजन होगा। तथा रात्रि में दिल्ली,वाराणसी तथा गुडग़ांवा के कलाकारों द्वारा बाबा श्याम के गुणगान के साथ बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देगें।
श्याम मंदिर की पूजन व पूर्णाहुति आज
श्रीमाधोपुर। विजयपुरा गांव में बाबा श्याम मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व के प्रथम माता मौर्वी ओर बाबा श्याम के मंदिर की भूमि पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को बाबा श्याम चरित्र की कथा का वाचन वाराणसी से आये कथा व्यास सोनी निगम बाईसा द्वारा किया गया। कथा वाचक बाईसा ने बाबा श्याम के चरित्र का गुणगान किया। तथा चरित्र कथा के दौरान बार्ईसा ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देकर कथा में उपस्थित श्रृद्वालूओं कों झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व भक्तों के द्वारा श्याम के भव्य श्रृंगार के साथ मोर पंख से दरबार सजाया गया। बाबा श्याम के अभिषेक के बाद श्रृंगार किया गया। श्याम चरित्र का गुणगान सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंहन्त हरि शंकर लाटा ने बताया कि रविवार को सुबह १० बजे श्याम मंदिर की भूमि का पूजन,अखण्ड ज्योत के साथ दोपहर में महाआरती के बाद भण्डारे का आयोजन होगा। तथा रात्रि में दिल्ली,वाराणसी तथा गुडग़ांवा के कलाकारों द्वारा बाबा श्याम के गुणगान के साथ बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देगें।