Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रद्धालुओं ने किए भैंरूजी के दर्शन

खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -
खिरोड़ में भैंरूजी का मेला लगा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मेले में पहुंचकर भैंरूजी के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने भैंरूजी के साथ साथ क्षेत्रपाल व महामाया की भी पूजार्चना की एवं दर्शन कर मनौतियां मांगी। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने से मंदिर सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधार्थ भैंरूजी के दर्शनों के लिए  कतारबद्ध व्यवस्था की गई। मेले में शेखावटी अंचल समेत समूचे राजस्थान एवं राज्य से बाहर के भी श्रद्धालु पहुंचे। मेले के दौरान जहंा नव विवाहित जोड़ों ने भी शादी विवाह की जात दी वहीं श्रद्धालुओं ने अपने बच्चें के जात जड़ुले भी किए।