खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । माता-पिता का सम्मान हर बच्चे के लिए गर्व की बात होती
है उनकी स्मृति में परोपकार के लिए किया गया कार्य भी महान होता है उक्त
कथन बारसिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने राजकीय बालिका स्कूल
में भामाशाह स्व: रघुवीर प्रसाद शर्मा की समृति में उनके परिजनों द्वारा
भेंट किये गए वाटर कूलर के लोकार्पण के दौरान कहे। डॉ शर्मा ने कहा की जल
सेवा सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी व
एसएमसी अध्यक्ष सजन हलवाई ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईईओ
महेंद्र सिंह भालोठिया,पार्षद राकेश नांदवाला,श्रीकृष्ण परिषद के मंत्री
विनोद खेतान,प्राचार्य सुमन चौधरी मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
सजन हलवाई ने रघुवीर प्रसाद शर्मा की स्मृतियों पर प्रकाश डालते हुए
उन्हें अपने जीवन काल के दौरान सदैव दुसरो की मदद के लिए तत्पर होने वाले व्यक्तितत्व
का धनी बताया। इस मौके पर प्राचार्य सुमन चौधरी , आरएससएस कार्यकर्त्ता
संजय गोयल ,विनोद चौधरी ,सुनील पालीवाल ,ओमप्रकाश कौशिक , शुशील सोनी,संजय
कानोडिया ,विनय कानोडिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।