खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ -कस्बे के युवा मोहसीन ने देहदान कर एक मिसाल पेश की है। अपनी मृत्यु के पश्चात जरूरतमंदों के लिए अपनी देहदान करने वाले एमए में अध्ययनरत वार्ड नं. 21 निवासी मोहसीन पुत्र अनवर खिलजी (21) ने बताया कि इसके लिए उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा। जिन्होने उसके पत्र को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल ओरगन व टीश्यू ट्रांसप्लांट संगठन (नाटो) भेजा। नाटो से अनेक प्रपत्र मिले। जिन पर दो पड़ौसियों एवं पिता के हस्ताक्षर करवाकर भिजवा दिये। सारी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद नाटो ने एक परिचय पत्र जारी किया है।
सुजानगढ़ -कस्बे के युवा मोहसीन ने देहदान कर एक मिसाल पेश की है। अपनी मृत्यु के पश्चात जरूरतमंदों के लिए अपनी देहदान करने वाले एमए में अध्ययनरत वार्ड नं. 21 निवासी मोहसीन पुत्र अनवर खिलजी (21) ने बताया कि इसके लिए उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा। जिन्होने उसके पत्र को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल ओरगन व टीश्यू ट्रांसप्लांट संगठन (नाटो) भेजा। नाटो से अनेक प्रपत्र मिले। जिन पर दो पड़ौसियों एवं पिता के हस्ताक्षर करवाकर भिजवा दिये। सारी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद नाटो ने एक परिचय पत्र जारी किया है।