खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
पिछले दिनों क्षेत्र के दौरे पर आई सीएम वसुंधरा राजे के जन संवाद
कार्यक्रम के बाद आमजन को इनसे काफी लाभ मिलने लगा है। पिलानी में हुए जन
संवाद कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के लाडूंदा गांव में ग्रामीणों ने सीएम
से उनके गांव से लोहारू की ओर जाने वाले मार्ग पर तीन दशकों से अधिक समय से
कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर रखा है। उसके बाद सीएम राजे ने
मौके पर ही अधिकारियो को निर्देश देते हुए ग्रामीणों की समस्या दूर करने की
बात कही थी। उच्च अधिकारियो से मिले आदेशों की पालना में तहसीलदार
मांगेराम पूनिया के नेतृत्व में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
करते हुए 35 वर्षो से बंद रास्ते को खुलवाया। तहसीलदार मांगेराम पूनिया ने
बताया की सीएम के जन संवाद कार्यक्रम में मिले आदेशों की अनुपालना में
लाडूंदा गांव के खसरा न. 422,रकबा 1. 23 हैक्टेयर किस्म गैर मुमकिन रास्ते
जो लोहारू की ओर जाता है जिसको मुकेश सिंह ,मामन ,सत्यवीर ,कुरड़ा ,महावीर
,रणसिंह ,विनोद ,कुलदीप ,रमेश ,दयानंद सहित अन्य व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर
रास्ता बाधित किया था। जिसको प्रशासन ने खुला दिया है। इस मौके पर भू
अभिलेख निरीक्षक मेहर सिंह ,रामस्वरूप। हल्का पटवारी दुदवा और हल्का पटवारी
घंडावा मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh