सोमवार, 25 दिसंबर 2017

अभिभाषक संस्था के चुनाव, सातवीं बार अध्यक्ष बने कचौलिया

खबर - पंकज पोरवाल
बार के विकास एंव अभिभाषक साथियों के उत्थान के लिए काम करेंगे: कचौलिया
भीलवाड़ा ।
जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष समेत छह पदों के लिए कोर्ट परिसर में मतदान हुआ। राजेंद्र कुमार कचैलिया सातवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नेणावा बने। मुख्य चुनाव अधिकारी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कचैलिया को 686 मत जगदीशचंद्र विजयवर्गीय को 185 वोट मिले। 6 मत निरस्त हुए। कचैलिया 501 मतों से विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश नेणावा तेली को 438 रामस्वरूप जोशी को 432 मत मिले। महासचिव पद पर निपेंद्र सिंह राणावत को 486 मत आदित्य नारायण जाजपुरा को 382 मत मिले। निपेंद्र सिंह राणावत 104 मतों से विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर श्रीनाथ पाराशर को 488 एवं पीरू सिंह गौड़ को 378 मत प्राप्त हुए। पाराशर 110 मतों से विजयी रहे। सह सचिव पद पर कुशलचंद ने 456 वोट लेकर शैलेंद्र शर्मा को 44 मतों से हराया। पुस्तकालय सचिव पद पर राजेश आचार्य को 431 मत, विनोद कुमार कसारा को 277 प्रहलादराय भांबी को 160 मत मिले। 8 मत निरस्त हुए। इस प्रकार राजेश आचार्य 154 मतों से विजयी रहे।
बार के विकास एंव अभिभाषक साथियों के उत्थान के लिए काम करेंगे: कचौलिया
नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्रकुमार कचौलिया ने कहा कि वकीलों के लिए आवासीय कॉलोनी बनवाई जाएगी। कोर्ट परिसर में महिला बार बनाया जाएगा। कोर्ट परिसर का एसपी निवास तक विस्तार कराने, कोर्ट में पोस्ट ऑफिस की ब्रांच खुलवाने एटीएम लगवाने का प्रयास किया जाएगा। कचैलिया ने कहा कि वे उत्साहित है कि उनके साथ काम करने के लिए युवा अभिभाषकों की पूरी टीम है ओर वो सभी वरिष्ठो का मार्गदर्शन लेकर व सभी के सहयोग से बार के विकास व अभिभाषक साथियों के उत्थान के लिए काम करेंगे।                                बीएचल फोटो 1

Share This