खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ - स्व. रणजीतसिंह चौरडिय़ा की सातवीं पुण्य तिथि पर श्रीमती पुखराजदेवी, मनोज कुमार, संजय कुमार चौरडिय़ा कोलकोता प्रवासी के सौजन्य से मानव सेवा संस्थान द्वारा महावीर सेवा सदन कोलकोता के सहयोग से आयोजित शिविर में 148 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पांव और कैलिपर्स प्रदान किये गये। विधायक खेमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मनीष रिणवां रतनगढ़, महावीर सेवा सदन के डॉ. विनोद कुमार नेवटिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के विशेषाधिकारी बी.एल. भाटी, समाजसेवी पृथ्वीराज बाफना, सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, समाज कल्याण विभाग चूरू के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, ब्लॉक सामाजिक अधिकारी बाबूलाल माहिच, संस्थान अध्यक्ष विजयसिंह चौरडिय़ा, उपाध्यक्ष रणजीतसिंह सिंघी, समन्वयक माणकचन्द सराफ, सह सचिव आदित्य कोठारी, कोषाध्यक्ष सुभाषमल नाहटा आदि मंचस्थ थे। संस्थान के बालकों ने स्वागत गायन गाया। शिविर में संगीता अक्षरा लाडनूं, गोपीदेवी, सुमेरसिंह, कान्हाराम, देवाराम आदि ने दिव्यांगों को लाईफ कार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया। कन्हैयालाल बांठिया, हमीरमल सेठिया, तिलोकाराम दूधवाल, भंवरलाल गोदारा, पवन शर्मा, सुकेश पचौरी, ईशा गुर्जर, कमला सिंघी, रामनिवास ढ़ाका, धर्मसिंह मीणा, अजय चौरडिय़ा, शम्सूद्दीन स्नेही, तिलोकाराम दहिया, पवन माहेश्वरी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महावीर सेवा सदन की टीम पप्पू शाह, संजिद सिंघल, रामजीराय, देवाशीष, बिमलदास, मंगलू कोईरी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, नारायण बेदी, नवरतनमल छाजेड़, अशोक कुमार माटोलिया, मधुसूदन अग्रवाल, बाबूलाल दूगड़, सुभाषचन्द बेदी, यशोदा माटोलिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, नेमीचन्द प्रजापत, लालचंद सुराणा, सुभाषचंद जाटोलिया, रामेश्वर माली, प्रदीप सराफ, फूलचन्द मेघवाल, खुशीराम चान्दरा, ओमप्रकाश तूनवाल, एड. हेमन्त शर्मा, विनय माटोलिया, गजानन्द जांगीड़, संतोष बेडिय़ा, महावीर बगडिय़ा, मुरारी फतेहपुरिया, कपिल माटा, गोपाल सोनी, राजेश सुन्दरिया, नानूसिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन मंगलाराम ने किया।
सुजानगढ़ - स्व. रणजीतसिंह चौरडिय़ा की सातवीं पुण्य तिथि पर श्रीमती पुखराजदेवी, मनोज कुमार, संजय कुमार चौरडिय़ा कोलकोता प्रवासी के सौजन्य से मानव सेवा संस्थान द्वारा महावीर सेवा सदन कोलकोता के सहयोग से आयोजित शिविर में 148 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पांव और कैलिपर्स प्रदान किये गये। विधायक खेमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मनीष रिणवां रतनगढ़, महावीर सेवा सदन के डॉ. विनोद कुमार नेवटिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के विशेषाधिकारी बी.एल. भाटी, समाजसेवी पृथ्वीराज बाफना, सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, समाज कल्याण विभाग चूरू के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, ब्लॉक सामाजिक अधिकारी बाबूलाल माहिच, संस्थान अध्यक्ष विजयसिंह चौरडिय़ा, उपाध्यक्ष रणजीतसिंह सिंघी, समन्वयक माणकचन्द सराफ, सह सचिव आदित्य कोठारी, कोषाध्यक्ष सुभाषमल नाहटा आदि मंचस्थ थे। संस्थान के बालकों ने स्वागत गायन गाया। शिविर में संगीता अक्षरा लाडनूं, गोपीदेवी, सुमेरसिंह, कान्हाराम, देवाराम आदि ने दिव्यांगों को लाईफ कार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया। कन्हैयालाल बांठिया, हमीरमल सेठिया, तिलोकाराम दूधवाल, भंवरलाल गोदारा, पवन शर्मा, सुकेश पचौरी, ईशा गुर्जर, कमला सिंघी, रामनिवास ढ़ाका, धर्मसिंह मीणा, अजय चौरडिय़ा, शम्सूद्दीन स्नेही, तिलोकाराम दहिया, पवन माहेश्वरी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महावीर सेवा सदन की टीम पप्पू शाह, संजिद सिंघल, रामजीराय, देवाशीष, बिमलदास, मंगलू कोईरी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, नारायण बेदी, नवरतनमल छाजेड़, अशोक कुमार माटोलिया, मधुसूदन अग्रवाल, बाबूलाल दूगड़, सुभाषचन्द बेदी, यशोदा माटोलिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, नेमीचन्द प्रजापत, लालचंद सुराणा, सुभाषचंद जाटोलिया, रामेश्वर माली, प्रदीप सराफ, फूलचन्द मेघवाल, खुशीराम चान्दरा, ओमप्रकाश तूनवाल, एड. हेमन्त शर्मा, विनय माटोलिया, गजानन्द जांगीड़, संतोष बेडिय़ा, महावीर बगडिय़ा, मुरारी फतेहपुरिया, कपिल माटा, गोपाल सोनी, राजेश सुन्दरिया, नानूसिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन मंगलाराम ने किया।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Latest
Sujangarh