भाजपा नेता रवि सैनी का ग्रामीणों ने किया स्वागत
नवलगढ़ -कस्बे के ढाका की ढाणी में गुरूवार को ग्रामीणों ने साबुन फेक्ट्री में भाजपा नेता रवि सैनी का स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों ने भाजपा नेता रवि सैनी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने रवि सैनी को बताया कि शहर के समीप का मुख्य मार्ग से मानाणी की ढाणी से खिरोड़ की तरफ जाने वाला मुख्य रास्ता है जिस पर पिछले 70 साल से रोड़ नही पड़ी है। भाजपा नेता रवि सैनी ग्रामीणों की समस्या सुन कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी आश्वासन में नही काम में विश्वास करती है। जिस रोड़ का काम 70 साल में नही हुआ उसमें 90 दिन के अन्दर आपको गौरवपथ की सौगात मिल जायेगी। वही ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताते हुये योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। मौजूद ग्रामीणों ने रवि सैनी की और से मिले आश्वासन पर आभार जताया। इस अवसर पर पूर्णसिंह,नौरंगलाल ढाका, पन्नालाल ढाका, मघाराम ढाका, रामकुमार, मनोज कुमार, हरिसिंह ढाका, किशोर, छोटेलाल, महावीर, फुलचन्द,बद्रीप्रसाद सैनी, कानाराम, राधेश्याम, परमेश्वर,लालचन्द सैनी, रजनीश, विनोद,दयानन्द,रामलाल ढाका, महिपाल सिंह, गजानन्द शर्मा, दयाराम सुण्डा,सवाई,महेश ढाका,रमेश चन्द्र,कजोड़मल, गोमाराम, बोदुराम, राकेश कुमार सैनी, बालसिंह ढाका, अमरचन्द, शीशराम,रामकुमार, कैलाश चन्द, बलबीर सुण्डा,पंच महेन्द्र सिंह सुण्डा, रामलाल रूनला, गोमाराम, बोदुराम,केदार, ईश्वर, सुभाष, त्रिलोक सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
नवलगढ़ -कस्बे के ढाका की ढाणी में गुरूवार को ग्रामीणों ने साबुन फेक्ट्री में भाजपा नेता रवि सैनी का स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों ने भाजपा नेता रवि सैनी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने रवि सैनी को बताया कि शहर के समीप का मुख्य मार्ग से मानाणी की ढाणी से खिरोड़ की तरफ जाने वाला मुख्य रास्ता है जिस पर पिछले 70 साल से रोड़ नही पड़ी है। भाजपा नेता रवि सैनी ग्रामीणों की समस्या सुन कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी आश्वासन में नही काम में विश्वास करती है। जिस रोड़ का काम 70 साल में नही हुआ उसमें 90 दिन के अन्दर आपको गौरवपथ की सौगात मिल जायेगी। वही ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताते हुये योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। मौजूद ग्रामीणों ने रवि सैनी की और से मिले आश्वासन पर आभार जताया। इस अवसर पर पूर्णसिंह,नौरंगलाल ढाका, पन्नालाल ढाका, मघाराम ढाका, रामकुमार, मनोज कुमार, हरिसिंह ढाका, किशोर, छोटेलाल, महावीर, फुलचन्द,बद्रीप्रसाद सैनी, कानाराम, राधेश्याम, परमेश्वर,लालचन्द सैनी, रजनीश, विनोद,दयानन्द,रामलाल ढाका, महिपाल सिंह, गजानन्द शर्मा, दयाराम सुण्डा,सवाई,महेश ढाका,रमेश चन्द्र,कजोड़मल, गोमाराम, बोदुराम, राकेश कुमार सैनी, बालसिंह ढाका, अमरचन्द, शीशराम,रामकुमार, कैलाश चन्द, बलबीर सुण्डा,पंच महेन्द्र सिंह सुण्डा, रामलाल रूनला, गोमाराम, बोदुराम,केदार, ईश्वर, सुभाष, त्रिलोक सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh