खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -आयुर्वेदिक
विभाग द्वारा संचालित 10 दिवसीय अर्ष भगंदर कैंप में अब भामाशाह भी आगे
आने लगे हैं बृहस्पतिवार को कैंप में भर्ती मरीजों को भामाशाह रघुनंदन शाह
ने मरीजो को फल फ्रूट वितरित किया इस मौके पर सुखराम केडिया ने कहा कि
मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी और भर्ती मरीजों
के लिए भोजन की भी सुचारु रुप से व्यवस्था की जाएगी और आने वाले वर्षों
में यह कह खेतड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्रदान करेगा कैंप के
दौरान आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि कैंप 2 दिन
के लिए लगाया गया था लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस कैंप को
एक दिन एक्स्ट्रा में लेकर के मरीजों को भर्ती किया गया है व उनके ऑपरेशन
भी किए जाएंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूरे आयुर्वेदिक स्टाफ ने
और सभी ने मिलकर इस कैंप को सफल बनाया है और आगे भी खेतङी की जनता को इस
तरह की बीमारियों के लिए कैंप हम लगाते रहेंगे और सुविधाएं आयुर्वेद विभाग
देता रहेगा जब मैं भामाशाह द्वारा भी मदद मिल रही है जिससे स्टाफ को और भी
काम करने में अच्छा लग रहा है। इसमें मरीज भी काफी संतुष्ट नजर आए उन्होंने
भी कैंप की काफी सराहना की। इस मौके पर डॉक्टर घनश्याम शर्मा डॉ
मधुसूदन लैब टेक्नीशियन कमल बाबु उपस्थित रहे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest