गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। अतिक्रमण मुक्त बीकानेर को लेकर नगर निगम की  ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत गुरूवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर  के पास से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। गुरुवार सुबह निगम के अतिक्रमण  निरोधक दस्ते ने शहर के अंदरुनी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे हुए  अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। इस दौरान चौकियां, छप्पर व अस्थायी निर्माण हटाएं  गये। इस अवसर पर निगम के अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौजूद था। हांलाकि  इन अतिक्रमियों को एक सप्ताह पहले ही नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के  लिये आदेशित किया गया था। लेकिन स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते देख गुरूवार को  सुबह निगम का दस्ता लक्ष्मीनाथ मंदिर के आसपास पहुंचा और कब्जों पर पंजा  चलाया। इसको लेकर एक बारगी अफरा तफरी मच गई। गौरतलब रहे कि जिला  जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य किशोर आचार्य समिति की  बैठकों के दौरान पूर्व में कई बार इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसको  लेकर निगम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। दस्ते में मुख्य सफाई निरीक्षक  मक्खनलाल आचार्य, राजस्व निरीक्षक जगमोहन हर्ष, प्रारूपकार रामविनोद शर्मा,  राजेन्द्र तंवर के अलावा पुलिस दल भी शामिल था।

Share This