खबर - प्रेम रतन
डूण्डलोद! स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ में शनिवार को क्रिसमस डे पूरी धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ के छा़त्र-छत्राओं ने कार्यक्रम में प्रभु ईषु की जन्म गाथा को नाटक के रूप में प्रदर्षित किया एवं झांकियाँ प्रस्तुत की। नन्हे मुन्ने छात्र - छात्राओं ने एक से एक बढकर सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसमें एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गान प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुये विद्यापीठ के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं प्राचार्य सतीष चन्द्र कर्नाटक ने प्रभु ईषु के जन्म पर प्रकाष डाला उन्होनें कहा कि जीसस क्राइस्ट एक महान व्यक्ति थे जिन्होनें समाज को प्यार और ईन्सानियत की षिक्षा दी एवं दुनिया के लोगों को भाईचारे एवं प्रेम का संन्देष दिया। सांताक्लाज बने छात्रों ने सभी को मिठाई एवं उपहार भेंट किए। समारोह में प्रबन्ध समिति के सदस्यों सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
डूण्डलोद! स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ में शनिवार को क्रिसमस डे पूरी धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ के छा़त्र-छत्राओं ने कार्यक्रम में प्रभु ईषु की जन्म गाथा को नाटक के रूप में प्रदर्षित किया एवं झांकियाँ प्रस्तुत की। नन्हे मुन्ने छात्र - छात्राओं ने एक से एक बढकर सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसमें एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गान प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुये विद्यापीठ के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं प्राचार्य सतीष चन्द्र कर्नाटक ने प्रभु ईषु के जन्म पर प्रकाष डाला उन्होनें कहा कि जीसस क्राइस्ट एक महान व्यक्ति थे जिन्होनें समाज को प्यार और ईन्सानियत की षिक्षा दी एवं दुनिया के लोगों को भाईचारे एवं प्रेम का संन्देष दिया। सांताक्लाज बने छात्रों ने सभी को मिठाई एवं उपहार भेंट किए। समारोह में प्रबन्ध समिति के सदस्यों सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh