रविवार, 24 दिसंबर 2017

उपभोक्ता समिति नवलगढ़ द्वारा उपभोक्ता संगोष्ठी का आयोजन हुआ

नवलगढ़  - आज उपभोक्ता दिवस के अंतर्गत उपभोक्ता समिति नवलगढ़ द्वारा उपभोक्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक संयोजक कृष्णा मिंत्तर ने की ,  मुख्य अतिथि के रुप में समिति जिला संयोजक प्रभूशरण तिवारी रहे , विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला सह संयोजक हीरालाल शर्मा , वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश मिंत्तर ,  समाजसेवी केलाश चोटियां , नगर संयोजक योगेंद्र मिश्रा रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला सह संयोजक हीरालाल शर्मा ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में सभी को बताया और जागरूकता लाने की बात कही । कैलाश चोटिया ने उपभोक्ता किस प्रकार अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकता है इस पर प्रकाश डाला । ओमप्रकाश मिन्तर ने कहा अगर उपभोक्ता जागरूक हो तो यह संभव नहीं है कि उसके साथ किसी प्रकार का धोखा कोई कंपनी अथवा संस्था कर सके लेकिन जागरुकता सबसे बड़ा विषय है । अपने अध्यक्षीय भाषण में ब्लॉक संयोजक कृष्णा मित्तल ने बताया अधिकार के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए एक सशक्त उपभोक्ता किस प्रकार अपने अधिकारों का सही रूप में लाभ ले सकता है ।

 मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जिला संयोजक प्रभु शरण तिवारी ने उपभोक्ता समिति की संपूर्ण जानकारी अधिकार सभी के सामने रखे साथ ही सभी से सुझाव मांगे कि किस प्रकार हम वर्तमान परिस्थितियों में उपभोक्ता के अधिकारों को संरक्षित कर सकते हैं । कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश जांगिड़ श्रीकांत पारीक उपभोक्ता मीडिया प्रभारी राममोहन सेकसरिया ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम में सर्वसम्मति से नवलगढ़ को लेकर दो गंभीर मुद्दों पर आंदोलन चलाने की सहमति बनी जिसमें पहला ईमित्र पर ली जा रही अनुचित राशि और दूसरा मुद्दा बिजली विभाग द्वारा लगाए लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर का रहा ।
कार्यक्रम के अंत में नगर संयोजक योगेंद्र मिश्रा ने सभी का आभार जताया और जल्द ही इन दोनों मुद्दों के ऊपर आंदोलन की रुपरेखा तय करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन ईश्वर लाल पारीक ने किया  । कार्यक्रम में भोलाराम जागृत , कृष्ण कुमार दायमा ,कृष्ण गोपाल जोशी ,ताराचंद असवाल, कैलाश असवाल, विनीत घोड़ेला ,पार्षद हितेश थोरी , अरविंद शर्मा, सोहनलाल सोनी, नदीम भाटी , देवेंद्र रत्न , नकुल चौधरी , अशोक कुमार शर्मा , योगेश शर्मा , राकेश मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता और उपभोक्ता उपस्थित रहे ।

Share This