शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति हो सजग :- तिवाड़ी

खबर -पवन शर्मा
सूरजगढ़ । उपभोक्ता को अपने अधिकारों व कानून के प्रति सजग रहना होगा तब ही उसका  व्यसायिक युग में ठगे जाने से बचाव हो पाएगा उक्त कथन राष्ट्रीय उपभोक्ता समिति के जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी ने शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए तिवाड़ी ने कहा कि आम उपभोक्ताओ को उनके अधिकारों व कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य पुष्पा रोहिला ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद राकेश नांदवाला ,सहवृत सदस्य राजेंद्र शर्मा ,राजेंद्र सौंकरिया और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान मौजूद थे। संगोष्ठी के दौरान बच्चों द्वारा उपभोक्ता सरंक्षण पर पूछे गए सवालो की जानकारी भी उपभोक्ता समिति के पदाधिकारियों द्वारा दी गई। इस मौके के समिति के नगर अध्यक्ष संदीप शर्मा ,संतोष शिवानीवाल ,संतोष प्रजापत ,हरीश धिंधवाल ,अनिल बिलोटिया ,गिरधारीलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।    

Share This