सोमवार, 25 दिसंबर 2017

आयुर्वेद विभाग ने लगाया चिकित्सा शिविर

खबर - नरेंद्र स्वामी /जयंत खांखरा
एसडीएम, डीएसपी ने किया शुभारम्भ
सामान्य बिमारियों के रोगियों की हुई जांच
खेतडी।
कस्बे की राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को आयुर्वेद विभाग की तरफ से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन एसडीएम संजय कुमार व डीएसपी वीरेन्द्र मीणा ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष उमराव कुमावत ने की। इस दौरान शिविर प्रभारी मधुसुदन शर्मा व सह प्रभारी घनश्याम ने ग्रामीणो को आयुर्वेद की महत्ता व शिविर के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आयुर्वेद द्वारा सामान्य बीमारियों अरस भंगदर का आॅपरेशन भी किया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि आयुर्वेद पुरे विश्व में फैल रहा है जिसका प्रचार-प्रसार भारत से निकलकर अब पुरे विश्व में फैल चुका है। आयुर्वेद के उपचार में समय लगता है लेकिन बीमारी को जड से खत्म करता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे  ब्लाॅक आयुर्वेद अधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि अस्पतालो में डाॅक्टरो की हडताल की वजह से सामान्य बीमारियों के मरीजों को भी अलग से देखने की व्यवस्था की गई।

Share This