गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में दिया धरना और ज्ञापन

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़-
सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में नगर की राजनैतिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपे, वहीं सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति और सुजला महा सत्याग्रह के संयुक्त तत्वाधान में उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। जिले की मांग के समर्थन में आयोजित धरने को पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, अहिंसा विकास परिषद अध्यक्ष सुभाष बेदी, गोविन्दराम जोशी, भीमसिंह आर्य, पार्षद श्यामलाल गोयल, श्रीराम भामा, इकबाल कायमखानी, नागेश कौशिक, जगदीश सोनी, मो. इलियास खीची सहित अनेक जनों ने सम्बोधित करते हुए एक स्वर में सुजला जिला बनाने की सरकार से मांग की। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चले धरने पर रामेश्वरलाल सींवर, इलियास खां, श्यामसुन्दर स्वर्णकार, अशोक कुमार तिवाड़ी, आसिफ राईन, सोहनलाल गोयल, एड. तिलोकचंद मेघवाल, राजूसिंह भाटी, विजयपाल श्योराण, बसन्त बोरड़, दानमल भोजक, पीथाराम ज्याणी, श्रीकान्त ओझा, रामनारायण रूलाणियां, उमेश सैनी, पूनमचंद डारा लाडनूं, महेश जोशी, दुर्गासिंह राठौड़ गेड़ाप, पूर्णसिंह गेड़ाप, चन्द्रप्रकाश सराफ सहित सैंकड़ों लोग धरने पर उपस्थित थे। धरने के पश्चात अभिभाषक संघ को साथ लेते हुए उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सुजला जिला बनाने की मांग की गई। ज्ञापन में क्षेत्र की उपेक्षा या पक्षपात करने पर बड़ा जन आन्दोलन खड़ा करने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में अभिभाषक संघ के बुद्धिप्रकाश प्रजापत, मो. दयान, ओमप्रकाश घोटिया, सुरेश शर्मा, प्रदीप कठातला, हरिश गुलेरिया, विनोद सोनी, निरंजन सोनी सहित अनेक अधिवक्ता भी साथ थे। इसी प्रकार मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि जिला बनाने के लिए सरकार द्वारा तय सभी मापदण्ड सुजला क्षेत्र पूरे करता है, जिनसे सम्बन्धित पत्रावलियां विभिन्न संगठनों एवं प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार सरकार तक भेजी जा चूकी है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सोसायटी के सदर मो. आसिफ जीनवा, सचिव मो. असलम मौलानी, कोषाध्यक्ष मो. हनीफ भाटी, हाजी लियाकत अली, बाबूलाल, अली मोहम्मद, रमजान, अनवर सहित अनेक लोग शामिल थे। इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी द्वारा सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा व सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुजला जिला बनाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में बजरंग सैन, आनन्द पिलानियां, पार्षद इकबाल खान, अमित मारोठिया, श्रीराम भामा, दाऊद काजी, आवेश राव, कन्हैयालाल माली, मदन सोनी, इरफान खान, कमल प्रजापत, धर्मेन्द्र कीलका, मौजीराम जाखड़, लाल मोहम्मद छींपा, असलम मौलानी, मक्खन सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

Share This