किसान छात्रावास मे होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
समारोह को लेकर की जा रही है तैयारिया
नवलगढ पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिह जयंती 23 दिसम्बर को किसान छात्रावास मे मनाई जायेगी छात्रावास के अध्यक्ष बीरबल सिह आबूसरिया ने बताया कि 23 दिसम्बर को किसान छात्रावास मे सुबह 11 बजे किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिह की 115 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा छात्रावास के बलदेव सिह थोरी ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारिया चल रही है समारोह के दौरान जाट समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा ा समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त चैधरी सहीराम होगें कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमएस अस्पताल के पूर्व अधिक्षक डा.विरेन्द्र सिह मील करेगें विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य आयुक्त आयकर विभाग के पी.आर धायल,सीकर आदर्श पब्लिक स्कूल के निदेशक डा.महावीर हुडडा तथा समाज सेवी व प्रसिद्व किसान रामचन्द्र सुण्डा बतौर अतिथि होगें समारोह को सफल बनाने के लिए मंगलवार को बलदेव सिह थोरी,जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष कालूराम झाझड़िया,बनवारी लाल रेपस्वाल पूर्व बीईईओ राजूलाल मील सुमेर सिह सीगड़ सहित अनेक लोगों ने बिरोल,बाय,कोलसिया,बड़वासी,बुगाला,कारी, जाखल आदि गांवों मे प्रचार प्रसार कर जनसम्पर्क किया चैधरी चरण सिह जयंती समारोह के दौरान प्रबुद्व किसान चिंतन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो किसान भाग लेगें ा
समारोह को लेकर की जा रही है तैयारिया
नवलगढ पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिह जयंती 23 दिसम्बर को किसान छात्रावास मे मनाई जायेगी छात्रावास के अध्यक्ष बीरबल सिह आबूसरिया ने बताया कि 23 दिसम्बर को किसान छात्रावास मे सुबह 11 बजे किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिह की 115 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा छात्रावास के बलदेव सिह थोरी ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारिया चल रही है समारोह के दौरान जाट समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा ा समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त चैधरी सहीराम होगें कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमएस अस्पताल के पूर्व अधिक्षक डा.विरेन्द्र सिह मील करेगें विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य आयुक्त आयकर विभाग के पी.आर धायल,सीकर आदर्श पब्लिक स्कूल के निदेशक डा.महावीर हुडडा तथा समाज सेवी व प्रसिद्व किसान रामचन्द्र सुण्डा बतौर अतिथि होगें समारोह को सफल बनाने के लिए मंगलवार को बलदेव सिह थोरी,जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष कालूराम झाझड़िया,बनवारी लाल रेपस्वाल पूर्व बीईईओ राजूलाल मील सुमेर सिह सीगड़ सहित अनेक लोगों ने बिरोल,बाय,कोलसिया,बड़वासी,बुगाला,कारी, जाखल आदि गांवों मे प्रचार प्रसार कर जनसम्पर्क किया चैधरी चरण सिह जयंती समारोह के दौरान प्रबुद्व किसान चिंतन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो किसान भाग लेगें ा
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh