खबर - नरेंद्र स्वामी
कुठानिया से अमरपुरा जाने वाले रास्ते के बित पडे मिले
पुलिस ने मौके पर पहुचकर की जांच
डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर पुलिस को सौपी जांच
अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज
सिंघाना- थाने के कुठानियां की रोही में बीच सडक पर मृत अवस्था में चार बछडे मिलने पर सनसनी फैल गई। कुठानिया-अमरपुरा सडकमार्ग पर बीच रास्ते में अज्ञात लोगो ने चार बछडो को मृत अवस्था में डालकर चले गये। घटना की सुचना पर सिंघाना थानाधिकारी सज्जन सिंह मय पुलिस जाप्त के साथ घटनास्थल पर पहुचकर आसपास के लोगो से पुछताछ कर जांच षुरू कर दी गई। तथा पषु चिकित्सक डॉ यादवेन्द्र महला को मौके पर बुलाकर बछडो का पोस्टमार्टम करवाया गया। चिकित्सक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड व पेट की बिमारी को मौत होना बताया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई। तथा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कुठानिया से अमरपुरा जाने वाले रास्ते के बित पडे मिले
पुलिस ने मौके पर पहुचकर की जांच
डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर पुलिस को सौपी जांच
अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज
सिंघाना- थाने के कुठानियां की रोही में बीच सडक पर मृत अवस्था में चार बछडे मिलने पर सनसनी फैल गई। कुठानिया-अमरपुरा सडकमार्ग पर बीच रास्ते में अज्ञात लोगो ने चार बछडो को मृत अवस्था में डालकर चले गये। घटना की सुचना पर सिंघाना थानाधिकारी सज्जन सिंह मय पुलिस जाप्त के साथ घटनास्थल पर पहुचकर आसपास के लोगो से पुछताछ कर जांच षुरू कर दी गई। तथा पषु चिकित्सक डॉ यादवेन्द्र महला को मौके पर बुलाकर बछडो का पोस्टमार्टम करवाया गया। चिकित्सक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड व पेट की बिमारी को मौत होना बताया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई। तथा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana