शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

भावठडी गांव के ग्रामीणों को मिला सरकार की ओर से तोहफा

खबर - पवन शर्मा
33 / 11 केवी जीएसएस की सरकार ने दी मंजूरी 
सूरजगढ़ । उपखंड क्षेत्र के भावठडी गांव के ग्रामीणों को विधुत समस्याओ से अब राहत मिलने वाली है। बार कम वोल्टेज और ट्रिपलिंग की समस्या से राहत दिलाने के लिए सरकार ने ग्रामीणों को तोहफा देते हुए 33 / 11 केवी जीएसएस की स्वीकृती जारी कर दी है। सांसद संतोष अहलावत के पीआरओ अजय लुणायच ने बताया भावठडी गांव के ग्रामीणों को विधुत सप्लाई में काफी दिक्क़ते आ रही थी। जिसके निजात के लिए ग्रामीणों ने सांसद संतोष अहलावत के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। लुणायच ने बताया की ग्रामीणों की समस्याओ को देखते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कस्बे में हुए सीएम वसुंधरा राजे के जन संवाद कार्यक्रम में भावठडी गांव 33 / 11  केवी ग्रिड उप चौकी (जीएसएस ) खोले जाने की मांग की थी। जिसके बाद सांसद की मांग पर सीएम राजे ने मोहर लगाते हुए उनकी मांग को पूरा करने का आश्वाशन दिया था। सीएम से मिले आश्वाशन के बाद ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने भावठडी गांव के लिए 33 / 11 केवी जीएसएस की स्वीकृती जारी कर दी है। वही  गांव के लिए स्वीकृती के बाद संतोष अहलावत ने सीएम राजे और ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह शेखावत का आभार जताते हुए कहा कि वसुंधरा सरकार जनता के दुःख दर्द को समझने वाली सरकार है। यह सरकार घोषणाओं पर नहीं बल्कि कार्य पर जोर देती है।

Share This