बुधवार, 20 दिसंबर 2017

भरी हुंकार , डूंडलोद को नहीं बनने देंगे कचरे का ढेर

खबर - प्रेम रतन
डूण्डलोद कचरे को लेकर बड़ी आमसभा
डूण्डलोद -
कचरे डालने का मुद्ा फिर छाया डूण्डलोद किले के सामने हुई ग्रामीणों की बैठक में डूण्डलोद ठा.राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा डूण्डलोद हर क्षेत्र में आगे जो कि शिक्षा  में पिलानी के बाद दूसरा डूण्डलोद का ही नम्बर आता है ओर आज डूण्डलोद का मारवाड़ी घोड़ो के कारण नाम आता है। और मुख्यमंत्री से भी इस मामले में बात की गई। डूण्डलोद ठा.राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि हम कभी सुरत में डूण्डलोद में नवलगढ़ का ही नही कही का भी दूसरी जगह का कचरा नही गिरने देगें। चाहे हमें हाईकोर्ट की शरण ही क्यों नही लेनी पड़े। ठा.राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि ये कहा का नियम है ?जो नवलगढ़ का कचरा डूण्डलोद में प्रशासन  डालें ये काम डूण्डलोद में कदापि नही हो सकता ? चाहे हमें कुछ भी करना पडे़। वही डूण्डलोद सरपंच भाजपा नेता राधेशयाम  सैनी ने कहा कि नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है और स्वच्छ ग्राम पंचायत है। जिसकेा कभी भी कचरे का ढेर नही बनने देगें। ये मुद्ा किसी पार्टी विशेष  का नही है अपितु सम्पूर्ण ग्राम की समस्या है। इस के लिए सदैव ग्राम एक साथ रहेगा। कचरे का सम्पूर्ण ग्राम के साथ मैं भी विरोध करता है।कचरे को लेकर आम सभा में सैकड़ो लोगों ने विरोध किया कहा कि अगर कचरे की गाड़ी डूण्डलोद में प्रवेश  करती है तो हमारे उपर से प्रवेश  करेगी। सभा में ग्राम के हरफूल सिंह पूनिया,सुमेर सिंह गढ़वाल,गिरधारी लाल गढ़वाल,अकबर हुसैन, घनश्याम सिंह भास्कर,सुभाष गढ़वाल,सुभाष भूत,बाबूलाल वर्मा,बंसत कानोड़िया,अविनाष खण्डेलवाल,सचिन इन्दौरिया, मुरारी लाल भूत,गोकुल चन्द तोलासरिया,उमांषकंर शर्मा,उमादत तोलासरिया, जाकिर हुसैन,सफि हुसैन,जमिल व्यपारी,ताराचन्द कालेर,सुरेश  पूूनियां, महेन्द्र सिंह बड़गुर्जर,नरेन्द्र पाराषर,भागूराम,जयसिंह पंवार,मुकेश  भार्गव,भीमसिंह बड़गुर्जर सुरेश  नुआवाला,मनोज हुड्ा,अनिल सैनी अक्षय पाराषर, मनिश  सेन,रूपेष सेन,गोकल झुन्झुन्नूवाला,राधेश्याम  माहिच सहित सैकड़ो लोग उपस्थि थे।




Share This