शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

सांसद ने रामकृष्णा मिशन को आरओ प्लांट के लिए दिए साढ़े बारह लाख रूपये

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । सांसद संतोष अहलावत ने खेतड़ी के रामाकृष्ण मिशन-विवेकानंद मिशन को पीने के पानी के लिए सांसद क्षेत्रीय विकास निधि से साढ़े बारह लाख रूपये की लागत से लगने वाले आरओ प्लांट की स्वीकृती दी है। सांसद निधि से लगाए जाने वाले इस आरओ प्लांट के बनने के बाद यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध हो पाएगा। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से लगने वाले आरओ प्लांट की क्षमता पांच सौ एलबीएच की होगी इससे शुद्ध होने  वाले पानी को एक हजार लीटर की चार स्टेनलेस स्टील की टंकियों में एकत्रित किया जाएगा जो चार वाटर कूलरों की मदद से आश्रम में रह रहे या आने वाले लोगो को शुद्ध पेयजल प्रदान करेगा। स्वीकृती की जानकारी देते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा की रामकृष्ण आश्रम जिले का  महत्वपूर्ण स्थान है।  पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पर शुद्ध पेयजल की विकट समस्या थी जिसके निदान के लिए आश्रम के प्रतिनिधियों ने उनके आश्रम में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाए जाने की मांग की थी। अहलवात ने बताया की आश्रम पर रह रहे या यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से आश्रम पर आरओ प्लांट की मंजूरी दे दी गई है। जिस पर कार्य भी शिघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।  

Share This