मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

दुर्दशा का शिकार भीलवाड़ा-राजसमंद , मुख्य राजमार्ग के शौचालय

खबर - पंकज पोरवाल
ना पानी, ना सफाई, टूटी हुई टोटियां
भीलवाड़ा।
हाल ही में बने भीलवाड़ा - राजसमंद फोरलेन नेशनल हाईवे ओथॉरिटी द्वारा इस मुख्य राजमार्ग पर टोल वसूली भी शुरू हो चुकी है। लेकिन 1 वर्ष भी नहीं बीता कि मुख्य राजमार्ग पर बने हुए शौचालय की दुर्दशा जहां गंदगी के अंबार, टूटे हुए शौचालय, नाम मात्र की खानापूर्ति के शौचालय राजमार्ग पर जनता के लिए बने हुए है। जिसकी कोई सुध लेने वाला भी नहीं है। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा राजसमंद नेशनल हाईवे पर बने हुए शौचालय अपनी दुर्दशा पर खुद आंसू बहा रहे हैं। जहां गंदगी, पानी नहीं, टूटी हुई टोटियां अपनी स्थिति खुद बयां कर रही हैं। कहने को तो मुख्य राजमार्ग पर राहगीरों के लिए नेशनल हाईवे द्वारा सुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई है। लेकिन यह सुलभ शौचालय केवल मात्र ढांचे बनकर ही रह गए। इनमें सुविधा नाम की कोई चीज ही नहीं है। नेशनल हाईवे के यहां लगे टोल के दोनों और बने हुए शौचालयों की भी स्थिति खराब है। दोनों शौचालयों में पानी का नामोनिशान नहीं है। वही नलों में टोटीया नहीं है। गंदगी के ढेर लगे हुए है। देखरेख नहीं होने के कारण इन शौचालयों का मुख्य राजमार्ग से निकलने वाले राहगीर उपयोग नहीं कर पा रहे है। राजमार्ग पर शौचालय की दुर्दशा खराब होने के कारण राहगीरों को मूलभूत सुविधा से भी खासा परेशान होना पड़ रहा हैं। लेकिन नेशनल हाइवे के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Share This