खबर - जयनारायण बिस्सा
योगा-फिटनेस का संगम है स्टार गैलेक्सी फिटनेस सेंटर
बीकानेर। अब महानगरों के तर्ज पर एक ही छत के नीचे योगा-फिटनेस के माध्यम से शरीर को निरोग व स्वस्थ बनाया जा सकता है और ऐसा संगम स्टार गैलेक्सी फिटनेस सेंटर पर देखने को मिलेगा। जिसकी शुरूआत मंगलवार को रानीबाजार स्थित विश्वास प्लाजा में होने जा रही है। सेंटर की जानकारी पत्रकारों को देते हुए संचालक कैलाश सुथार ने बताया कि यह बीकानेर का पहला लग्जरी फिटनेस सेंटर है। जहां अत्याधुनिक इंटरनेशनल ब्रांड के उपकरणों से शरीर को स्वस्थ व तदुरूस्त बनाने के टिप्स मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि फिटनेस सेंटर पर पचास प्रकार की मशीनें है,इसके अलावा फिजियोथैरेपिस्ट,फीमेल ट्रेनर की सेवाएं भी रहेगी। सुथार ने बताया कि सेंटर पर आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही साथ वर्ष पर्यन्त सेन्टर में आकर योगाभ्यास और फिटनेस संबंधी आ रही परेशानियों का निराकरण किया जा सकता है। सुथार ने बताया कि मंगलवार को सेंटर का उद्घाटन रामेश्वरानंद जी महाराज, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता,बीकानरे पूर्व की विधायक सिद्विकुमारी,यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के आतिथ्य में होगा।
योगा-फिटनेस का संगम है स्टार गैलेक्सी फिटनेस सेंटर
बीकानेर। अब महानगरों के तर्ज पर एक ही छत के नीचे योगा-फिटनेस के माध्यम से शरीर को निरोग व स्वस्थ बनाया जा सकता है और ऐसा संगम स्टार गैलेक्सी फिटनेस सेंटर पर देखने को मिलेगा। जिसकी शुरूआत मंगलवार को रानीबाजार स्थित विश्वास प्लाजा में होने जा रही है। सेंटर की जानकारी पत्रकारों को देते हुए संचालक कैलाश सुथार ने बताया कि यह बीकानेर का पहला लग्जरी फिटनेस सेंटर है। जहां अत्याधुनिक इंटरनेशनल ब्रांड के उपकरणों से शरीर को स्वस्थ व तदुरूस्त बनाने के टिप्स मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि फिटनेस सेंटर पर पचास प्रकार की मशीनें है,इसके अलावा फिजियोथैरेपिस्ट,फीमेल ट्रेनर की सेवाएं भी रहेगी। सुथार ने बताया कि सेंटर पर आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही साथ वर्ष पर्यन्त सेन्टर में आकर योगाभ्यास और फिटनेस संबंधी आ रही परेशानियों का निराकरण किया जा सकता है। सुथार ने बताया कि मंगलवार को सेंटर का उद्घाटन रामेश्वरानंद जी महाराज, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता,बीकानरे पूर्व की विधायक सिद्विकुमारी,यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के आतिथ्य में होगा।
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Health
Latest
Sports