शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

कस्बे की एक होटल को लेकर उपखंड अधिकारी को सोंपा ज्ञापन


खबर - विकास कनवा

उदयपुरवाटी। कस्बे की होटल में चल रहे गलत कामों को बंद कराने को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोर सैनी के नेतृत्व में गाँव के लोग व होटल के आजू-बाजू के स्थानीय लोगों ने  होटल का विरोध करते हुए एवं होटल को स्थाई रूप से बंद कराने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने से पहले होटल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।स्थानीय लोगों के अनुसार होटल सचालक को पहले भी होटल में गलत कामों को बंद करवाने के लिए अपने स्तर पर गाँव के लोगो ने गलत काम बंद करने के लिऐ कहा गया था। लेकिन होटल मालिक स्थानीय लोगों को परमिशन होने की बात कहकर नकारता रहा। गुस्सा आए स्थानीय लोगों ने स्थाई रूप से होटल को बंद कराने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिससे शहर में महिलाओं व छात्राओं में भय व डर की स्थिति पैदा न हो। इस मौके  महेश कुमार कजोड़ मल सैनी, राम लाल सैनी ,श्रवण कुमार, बनवारी लाल सैनी, किशोर कुमार सैनी, सुनील, ओमप्रकाश सैनी, नानूराम सैनी ,बीरबल सैनी, गिरधारी लाल ,बंसी लाल सैनी, महेश कुमार ,कैलाश सैनी, कमलेश सैनी, राम सिंह ,राम लाल, रामसुरू सैनी प्रकाश ,दिनेश,आदि मौजूद थे

Share This