मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

नगरपरिषद का महासंकल्प स्वच्छ अभियान किया आयोजित

खबर - जीतेन्द्र वर्मा
विघायक ने किया स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के पोस्टर का विमोचन
बून्दी। नगर परिषद की और से महासम्पर्क स्वच्छ बून्दी अभियान कार्यक्रम सोमवार को शहर के हरियाली रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक डोगरा थे। सम्मानीय अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाडा, पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, एडीएम प्रशासन नरेश मालव रहे। विधायक अशोक डोगरा ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो स्वच्छता का अभियान देशभर में चलाया जा रहा है उसमें हम सभी जनता की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। सभापति महावीर मोदी ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम मे नगरी क्षेत्र मे रहने वालों को अपनी सहभागिता निभाते हुये स्वच्छ कार्यक्रम में नगर परिशद का सहयोग करें। शहर के सभी समाजों को संगठित करते हुये बून्दी शहर को ग्रीन बून्दी, स्वच्छ बून्दी बनाना है, हमारी सौच सकारात्मक होनी चाहिए। उन्होने कहा कि शहर के सभी वार्ड, ओडीएफ घोषित हो चुके है। शहर में केन्द्र व राज्य की योजना के तहत 1935 शौचालय बन चुके है उन्होने कहा कि जिस प्रकार सत्र 2017 में बून्दी शहर ने पहला स्थान प्राप्त किया था उसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 मे भी प्रथम स्थान बून्दी शहर को प्राप्त होगा। इसमें शहर वासियों को सहभागिता जरूरी है। भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाडा व पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा व उपसभापति डाॅ. हीना अगवान ने कहा कि जब देश स्वच्छ रहेगा तभी देश का सम्र्पूण विकास भी होगा। पूरे देश मे जो स्वच्छता का अभियान चल रहा है वही देश की अच्छी पहल है। यह कार्यक्रम नियमित रूप से चलता रहना चाहिए तभी इसकी सार्थकता है। इस अभियान में जनजागरण मे हम सभी को भाग लेना चाहिए। कोटा सम्भाग नोडल अधिकारी रूही तरन्नुम ने स्वच्छता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये कहा कि 4 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम चलेगा जिसके तहत स्वच्छ शहर को रेकिंग दी जायेगी। उन्होने बताया कि 1 जनवरी से 25 कूपन प्रत्येक परिवार को दिये जायेगें जिसका लक्की ड्राॅ नगर परिषद द्वारा निकाला जायेगा और विजेता परिवार को नगर परिषद द्वारा पुरूस्कृत भी किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले शहरवासियों द्वारा स्वच्छता के संकल्प पत्र भी भरवाये गयें। स्वच्छता अभियान संयोजक योगेन्द्र जैन ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत कचरा संग्रहण करने वाले वाहन में एक बाल्टी की व्यवस्था अलग से की गई है जिसमे लोग गौवंश के लिए रोटी व अन्य खाद्यय सामग्री डाली जायेगी।
प्रवक्ता अभिषेक के अनुसार कार्यक्रम के दौरान जैन सोशियल ग्रुप और संस्कृति संस्था द्वारा स्वच्छता पर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई। नगर परिषद की स्वच्छता टीम द्वारा उपस्थित जन समूह को मोबाईल द्वारा स्वच्छता ऐप अपलोड करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के पोस्टर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। 
इनका किया सम्मान
स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता मे अपनी भागीदारी निभाने वालों का नगर परिषद की और से सम्मान किया गया। बेस्ट स्कूल आदर्श विद्या मन्दिर नैनवां रोड, बेस्ट चिकित्सालय बून्दी हाॅस्पिटल एण्ड रिचर्स सेन्टर, बेस्ट हाॅटल हाडौती पैलेस, बेस्ट पेट्रोल पम्प जय भैरव पेट्रोल पम्प देवपुरा, बेस्ट वार्ड वार्ड नं. 5 विकास नगर, बेस्ट काॅलोनी कार्तिक काॅलोनी, स्वच्छ सामूदायिक शौचालय के रूप में रेडक्राॅस भवन के सामने बने आधुनिक शौचालय के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान ब्राण्ड एम्बेसेडर राजकुमार दाधीच एडवोकेट, व्याख्याता संजय भल्ला, अंचल राठौर, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता दूत बृजमोहन, स्वच्छ वाहन रोड स्वीपर राजकुमार सांगेला, स्वच्छ चालक हय्याज अली के साथ साथ जैन सोशल ग्रुप, रेडक्राॅस सोसायटी, रोट्री क्लब, संस्कृति संस्था बून्दी जेसीआई, उमंग संस्थान लाॅयन्स क्लब, रक्त मित्र समिति, दिया युवा संगठन, फलफ्रूट व्यापार संघ, आॅटो मोबाईल एसोसिएशन ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद, मुस्कान वैलफेयर सोसायटी, गायत्री शक्तिपीठ, विकास नगर विकास समिति, कपडा व्यापार संघ, रेडिमेड व्यापार संघ, किराना व्यापार संघ, मेडीकल एसोसिएशन, विश्व हिन्दू परिषद, इन्द्रा मार्केट व्यापार संघ, खाई लेण्ड व्यापार संघ आदि के प्रतिनिधियों का भी नगर परिषद द्वारा सम्मान किया गया। स्वच्छता आॅटो टीपर के दोनों कोनों पर गौवंश आहार के लिए लोहे की बाल्टी  का अतिथियों ने फीता काटकर लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम के अन्त मे नगर परिषद आयुक्त दीपक नागर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। महासंकल्प कार्यक्रम में नगर परिषद पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया।

Share This