खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड
के विनोदिनी पीजी महाविद्यालय में परिज्ञान फाउंडेशन के तत्वाधान में
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर एनएसएस सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसमें
मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने विद्यार्थियों को संबोधित
करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी कि बेटी बचेगी तो
देश बचेगा बेटी अमूल्य है बेटियां कई घरों को संवारती है उन्होंने बताया कि
झुंझुनूं जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कब पाठ पढ़ाने में अव्वल है रहा है
जिसमें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी झुंझुनू जिले का नाम दर्ज है लेकिन
जिले में बेटियों को बचाने के लिए और जागृति लानी पड़ेगी झुंझुनू जिले में
लिंगानुपात थोड़ा कम है बेटी बच पाएगी तब ही लिंगानुपात सामान आएगा और
झुंझुनू जिला पूरे भारत में इस क्षेत्र में अग्रणी होगा। कार्यक्रम में
सर्वप्रथम उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु प्राचार्य संतोष सैनी डॉ शिव
कुमार सैनी मैं सर्वप्रथम मां शारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप
प्रज्वलित किया परिज्ञान फाउंडेशन की तरफ से मोहित सक्सेना ने
विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर से बेटी बचाने की लघु फिल्म दिखा कर बेटी
बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी संजय कुमार
वासु के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest