खबर - अरुण मूंड
बायोवेस्ट का ग्रामीणों ने किया विरोध वोटिंग के माध्यम से बायोवेस्ट नहीं लगाने के लिए किया जनमत
देरवाला गांव के है मामला
कई दिनों से ग्रामीण कर रहे हैं बायो वेस्ट प्लांट का विरोध
झुंझुनू - लगता
है छोटे-छोटे गांव ढाणियों में भी लोग अपने अधिकारों को पहचानना शुरू कर
दिया है यही नहीं लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत में ग्रामीणों
ने अपने हक को पाने के लिए जनमत संग्रह का रास्ता अख्तियार किया है । जी
हां झुन्झुनू के देरवाला गांव में झुन्झुनू नगर परिषद की ओर से बायो वेस्ट
प्लांट लगाने का प्लान तैयार किया गया जिसका ग्रामीण काफी दिनों से विरोध
कर रहे हैं लेकिन जब ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हुई तब ग्रामीणों ने ग्राम
पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से जनमत संग्रह करवा कर इस बायो वेस्ट के
खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिनभर ग्रामीण इस बायोवेस्ट के खिलाफ आयोजित की
गई ग्राम सभा में मतदान कर रहे है। अक्सर संसद
में किसके पक्ष में मतदान हुआ किस बात को लेकर मतदान हुआ लेकिन अगर यही
नजारा आपको एक छोटे से गांव में देखने को मिले और वह भी बात अपने हक की हो
तो इसे क्या कहेंगे। इसे यही कहा जाएगा कि अब ग्रामीण गांव ढाणियों की जनता
अब अधिकारो के लिय जागरुक होने लगी है जी हां झुन्झुनू के देरवाला गांव का
यह नजारा है ।जिसमें आप देख सकते हैं हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद
हैं और ग्रामीणों का मकसद है कि जो उनके गांव में सरकार की ओर से बायो
वेस्ट प्लांट लगाया जा रहा है उसके वह खिलाफत कर रहे हैं । इस खिलाफत को
लेकर कई दिनों से ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं
हुई ग्रामीणों ने इस सुनवाई को करवाने के लिए बायो वेस्ट के खिलाफ प्लान
करते हुए ग्राम सभा में जनमत संग्रह का आयोजन किया। सरपंच रेखा के नेतृत्व
में पहले इसका पूरा खाका तैयार किया गया और ग्राम सभा का आयोजन किया गया
पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम सभा में जो प्रस्ताव लिया जाता है और वह
भी बहुमत से लिया जाता है उसे प्रस्ताव प्रस्ताव को पारित किया जाता है उसे
हर हाल में मानना होता है । लेकिन इस जनमत में संग्रह में ग्राम पंचायत
के चुने हुए जनप्रतिनिधि ही नहीं आमजन भी शामिल हुए और ग्राम सभा का असल
मायने में यही मकसद था ग्राम सभा के माध्यम से लोग अपनी बात को मनवाने अपने
अधिकारों को सुरक्षित करें और यही नजारा देखने को मिला देरवाला गांव में
हजारों की संख्या में ग्रामीण आये उन्होंने सुबह से मतदान में हिस्सा लिया
अभी मतदान की प्रक्रिया भी जारी है देर शाम तक कितने प्रतिशत मतदान होता है
और उस मतदान में कितने लोग उस के पक्ष में और विपक्ष में मतदान करते हैं
यह शाम को ही मतपत्रों की पेटी के खुलने के बाद ही मालूम हो पाएगा लेकिन
फिलहाल ग्रामीण उत्साहपूर्वक इस बायोवेस्ट प्लांट के खिलाफ मतदान कर रहे
हैं सरपंच ओर ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से वह इस बायोवेस्ट को खिलाफ
प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही ग्राम सभा में आमजन को
मिले अधिकारों को उपयोग करते हुए ग्राम पंचायत देर वाला ने ग्राम सभा का
आयोजन किया जिसमें बायोवेस्ट के पक्ष ग्राम सभा का आयोजन किया जिसमें
बायोवेस्ट के पक्ष और विपक्ष में मतदान का प्रस्ताव रखा गया जिसे
सर्वसम्मति से पारित किया गया आज उसी प्रस्ताव पर मतदान और विपक्ष में
देरवाला ग्राम पंचायत के लोग मतदान कर रहे हैं रेखा सरपंच रेखा ने बताया कि
इस प्रस्ताव के बाद में जो भी निर्णय होगा जिसमें पक्ष और विपक्ष मे जो भी
फैसला आएगा वह सरकार को लिखा जाएगा अगर उसके बाद में भी उनकी मांग नहीं
मानी जाती है तो इसके लिए आगे की कार्रवाई और की जाएगी उसमें न्यायालय की
भी शरण ली जा सकती है
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest