बुधवार, 20 दिसंबर 2017

शहीद राजेश नेहरा की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

खबर - नरेंद्र स्वामी
उदघाटन मैच में सांवलोद ने 2-1 से पुहानियां को हराया
सिंघाना। निकवर्ती गांव सांवलोद में मंगलवार को शहीद राजेश नेहरा की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बैंक मैनेजर व समाजसेवी नौरंग डांगी थे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता खेताराम ने की। इस दौरान अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तथा शहीद वीरांगना सुमन व शहीद की माता शांति देवी का सम्मान किया गया। वही पिता खेताराम को भी माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि डांगी ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर व वाॅलीबाल सर्विस करके किया। ग्रामीणो व खिलाडीयों को संबोधित करते हुए कहा शहीद की यादों को चिरस्थाई करने के लिए खेलों का आयोजन अच्छा कार्यक्रम है विशेषकर जब शहीद खुद राष्ट्रीय खिलाड़ी थे और खेलते खेलते हुए ही शहीद हुए थे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन समिति को 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। शहीद के पिता खेताराम ने बताया की सांवलोद गांव के खेल मैदान में वॉलीबॉल कोर्ट को विकसित करने के लिए सवा दो लाख रुपये से मैदान का निर्माण करवाया गया है। पिता ने भीगी आखो से बताते हुए कहा कि राजेश नेहरा की भी इच्छा रही थी सांवलोद मैं कोई राष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाई जाए। उसी बात को देखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। राजेश नेहीर 14 जाट रेजिमेंट के सिक्किम में तैनात थे। जहां पर जीरो डिग्री तापमान से भी नीचे तापमान में खेल प्रतियोगिता चल रही थी जिसके बीच में ही अटैक पड़ा और मौके पर ही निधन हो गया था। प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य अनुराग ने बताया राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें मुख्य रुप से आर्मी की तीन टीम, रेलवे की दो व सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की भी एक टीम प्रतियोगिता में खेल रही है। साथ ही  आस-पास के गांव की भी टीम में भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में प्रिंगल नेहरा की अगुवाई में सांवलोद ने पुहानियां को 2-1 से जीत हासिल की गई। इस मौके पर पूर्व सरपंच नंदराम, पूर्व प्रधान बजरंग नेहरा, कप्तान रमेश, घीसाराम, संतोष कोच, पुहानियां सरपंच मालाराम, बंटी नेहरा, प्यारेलाल समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर झाझड़िया ने किया गया।
 

Share This