खबर - जयंत खांखरा
युवा मोर्चा अध्यक्ष ने अपने हाथों से परोसा मरीजों को खाना
खेतड़ी -कस्बे
में चल रहे आयुर्वेदिक अर्श भगंदर कैंप में अब तक 60 से भी ज्यादा ऑपरेशन
हो चुके हैं दूरदराज और हरियाणा से आए मरीजों को इस कैंप में ऑपरेशन कराने
के बाद राहत मिली है मरीज वर्षों से इस बीमारी से परेशान थे ।डॉक्टर कमलेश
शर्मा और अन्य डॉक्टर दिन रात कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जहां एक
तरफ भामाशाह अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं वहीं जनप्रतिनिधि भी अपनी
सेवाएं दे रहे हैं शनिवार को कैंप के छठे दिन युवा मोर्चा अध्यक्ष पार्षद
गजेंद्र कुमावत कैंप में पहुंचे और कैंप में भर्ती मरीजों को भोजन परोसा और
अपनी सेवाएं दी इसी के साथ मरीजों से उनका हाल भी जाना तो मेहाड़ा गुर्जर
वास से आए मरीज नरसिंह गुर्जर ने बताया की पिछले 20 -22 वर्षों से व इस रोग
से पीड़ित था नीमकाथाना में एक बार ऑपरेशन भी करवाया लेकिन आराम नहीं आया
परंतु खेतड़ी के राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयुर्वेद विभाग
द्वारा लगाए गए कैंप में ऑपरेशन कराने के बाद उनको काफी राहत मिली है और अब
थोड़ा आराम मिल गया है।
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest