खबर - पवन शर्मा
कर्मचारी को कार्यमुक्त करने पर करीब पांच घंटे बाद उठाया धरना
सूरजगढ़।
नगर पालिका में कार्यरत सविंदा कर्मी के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का आरोप
लगाते हुए मंगलवार शाम को पालिका के भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता पालिका
में धरने पर बैठ गए। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के नेतृत्व में
धरने पर बैठे पदाधिकारी सविंदा कर्मी ओमप्रकाश सेवदा को हटाने या उनसे मंडल
पदाधिकारी के माफ़ी मांगने की बात करने लगे। धरने पर मौजूद भाजपा मंडल
अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने बताया की पालिका में कार्यरत सविंदा कर्मी
ओमप्रकाश सेवदा की काफी शिकायते आ रही है आज हमारे मंडल के महामंत्री संतोष
कुमावत वार्ड में अतिक्रमण की शिकायत के लिए गए थे उनके साथ सविंदा कर्मी
ओमप्रकाश सेवदा ने अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया। वही
संतोष कुमावत ने भी सविंदा कर्मी सेवदा पर आरोप लगाते हुए कहा की सेवदा
अपनों हठ धर्मिता पर उतर आये है उनकी अतिक्रमण की शिकायत को वो पिछले चार
साल से दबाये बैठे है। जबकि उनकी अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन ने जांच
करवाकर उसे अतिक्रमण माना है और उसे हटाने के निर्देश भी दिए है। लेकिन
सेवदा उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सीएम राजे के जन सवांद कार्यक्रम
में भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था। कुमावत ने कहा की आज मैं अतिक्रमण
की कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने गया तो सविंदा कर्मी ने मेरे साथ
अभद्र व्यवहार किया। वही इस मामले पर जानकारी देते हुए संविदा कर्मी
ओमप्रकाश सेवदा ने कहा की उन पर जो आरोप लगाए जा रहे है वो मिथ्या है।
उन्होंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है। उन पर गलत कार्य करवाने
का दबाव लगाया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने इंकार कर दिया तो वे धरने पर
बैठ गए है। रात्री आठ बजे के करीब भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत भी धरने पर
पहुंचे और धरनार्थियों से मामले की जानकारी लेकर उन्हें समझाहिश का प्रयास
किया। उसके बाद अहलावत ने चैयरमेन सुरेंद्र चेतीवाल ,ईओ सुरेश कुमार,पूर्व
चैयरमेन नरेश वर्मा की मौजूदगी में ही जिला कलेकटर से फ़ोन पर वार्ता कर
मामले से अवगत कराया। जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद सविंदा
ओमप्रकाश सेवदा को कार्यमुक्त करने पर सहमती बनी। सविंदा कर्मी को
कार्यमुक्ती की बात पर सहमत हुए भाजपाइयों ने पांच घंटे से चला आ रहा धरना
उठा दिया। इस मौके पर पार्षद राकेश नांदवाला ,पार्षद रुकमानंद सैनी
,भाजयुमो जिला महामंत्री संजय गोयल ,भाजयुमो नगर अध्यक्ष संदीप शर्मा
,दिनेश बिलोटिया ,उम्मेदसिंह ,सत्यवीर धींवा ,अर्जुन सैनी सहित अन्य लोग
मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics
Surajgarh