खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बून्दी।
सदर थाना क्षेत्र के ग्राम रघुवीरपुरा के पास अज्ञात व्यक्ति की हुई हत्या
की गुत्थी को पुलिस टीम ने एक दिन में ही सुलझा लिया। सदर थाना में आयोजित
प्रेस वार्ता में थानाधिकारी अभिषेक पारीक ने बताया 26 दिसंबर को सुबह 9
बजे रघुवीरपुरा के पास एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी होने की सूचना
प्राप्त हुई थी। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस टीम गठित की गई।
जिन्होंने अनुसंधान कर मृतक की शिनाख्त गोपाल जाति रैगर निवासी मंडावरा के
रूप में की। रघुवीर पुरा के पास स्थित एक चाय की होटल पर पूछताछ से पता चला
कि एक लड़का रात को मोबाइल चार्ज करने के लिए आया था और जिसने खड्डे में
धसे ट्रक को निकालने के लिए क्रेन वालों से फोन पर बात कर रहा था। इस सुराख
के चलते पुलिस टीम ने क्रेन वालों से बात की जिन्होंने बताया कि एक लड़का
रात को क्रेन के लिए आया था लेकिन ट्रक पूरा भरा होने के कारण नहीं निकल
पाया। फौजी क्रेन वालो द्वारा बताए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने मुलजिम को
गिरफ्तार कर लिया। लूट के इरादे से हत्या को अंजाम देने वाले युवक की
पहचान मुकेश कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी अकतासा
थाना तालेडा जिला बूंदी के रूप में हुई है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
प्रेस
वार्ता में अभिषेक पारीक थानाधिकारी सदर ने बताया कि पूछताछ के बाद पता
चला है कि मुलजिम का इरादा लूट करने का था। ताकि वह स्पोर्ट्स बाइक खरीद
सके और अपने शौक पूरे कर सके। मुलजिम बूंदी के एक निजी विद्यालय में
बारहवीं कक्षा का छात्र है। जो 25 दिसंबर हो शाम के समय तालेड़ा बाईपास पर
बूंदी की तरफ आ रहे एक ट्रक पर लिफ्ट लेकर बैठ गया। ट्रक में गरडे की
बोरियां भरी हुई थी जिसे देख कर मुलजिम की नियत बदल गई। ट्रक जब बूंदी से
चित्तौड़ रोड पर जा रहा था तो रघुवीर पूरा के पास मुलजिम ने ट्रक ड्राइवर
की सरिये से वार कर हत्या कर दी। वहां से वह ट्रक लेकर फरार होना चाहता था
लेकिन ट्रक रोड की साइड में धसने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया। ड्राइवर की
तलाश होने और पकडे जाने के डर से फिर हत्या वाली जगह पर जाकर ड्राइवर की
पहचान मिटाने के लिए पास में ही पड़ी पराल को लाश पर डालकर आग लगा दी। जब
ट्रक नहीं निकला तो उसे वही छोड़ भाग गया। मुलजिम इससे पूर्व भी बूंदी के एक
मेडिकल स्टोर में हुई चोरी में शामिल था।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Crime
Kota Division
Latest