खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ अभिनव राजस्थान के संयोजक डॉ. अशोक चौधरी के सुजानगढ़ आगमन पर अभिनव राजस्थान सुजानगढ़ की टीम के द्वारा उनका स्वागत किया गया। डॉ. चौधरी ने बताया कि अभी पूरे प्रदेश में अभिनव हथाई के द्वारा जनजागरण का कार्यक्रम चल रहा है और अभिनव राजस्थान अभियान के सभी साथी असली लोकतंत्र असली विकास की अवधारणा पर काम करते हुए अपने सपनो के राजस्थान का निर्माण करेंगे। डॉ. चौधरी ने लोकनीति पर जोर देते हुए बताया कि राजनीति को खत्म करना होगा और लोकतंत्र में लोकनीति को स्थापित करना होगा। तभी किसी प्रदेश का विकास सम्भव है। अभिनव राजस्थान की इस विचारधारा का युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। युवा ही किसी समाज व प्रदेश के विकास की दशा व दिशा बदलते है। स्वागत के दौरान अभिनव राजस्थान के नारायण बुगालिया, एडवोकेट तिलोक मेघवाल, राजेन्द्र डोगीवाल, देवाशीष शर्मा, मूलाराम गुलेरिया, नरपत डूकिया, किशोरदास स्वामी, जितेंद्र भार्गव, भैरूराम, रवि रांकावत सहित अनेक जागरूक युवा उपस्थित थे।
सुजानगढ़ अभिनव राजस्थान के संयोजक डॉ. अशोक चौधरी के सुजानगढ़ आगमन पर अभिनव राजस्थान सुजानगढ़ की टीम के द्वारा उनका स्वागत किया गया। डॉ. चौधरी ने बताया कि अभी पूरे प्रदेश में अभिनव हथाई के द्वारा जनजागरण का कार्यक्रम चल रहा है और अभिनव राजस्थान अभियान के सभी साथी असली लोकतंत्र असली विकास की अवधारणा पर काम करते हुए अपने सपनो के राजस्थान का निर्माण करेंगे। डॉ. चौधरी ने लोकनीति पर जोर देते हुए बताया कि राजनीति को खत्म करना होगा और लोकतंत्र में लोकनीति को स्थापित करना होगा। तभी किसी प्रदेश का विकास सम्भव है। अभिनव राजस्थान की इस विचारधारा का युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। युवा ही किसी समाज व प्रदेश के विकास की दशा व दिशा बदलते है। स्वागत के दौरान अभिनव राजस्थान के नारायण बुगालिया, एडवोकेट तिलोक मेघवाल, राजेन्द्र डोगीवाल, देवाशीष शर्मा, मूलाराम गुलेरिया, नरपत डूकिया, किशोरदास स्वामी, जितेंद्र भार्गव, भैरूराम, रवि रांकावत सहित अनेक जागरूक युवा उपस्थित थे।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Latest
Sujangarh