खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे
में आवारा सांडो का आंतक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को एक
व्यक्ति और सांड के हमले का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के
वार्ड 17 का निवासी कालूराम सैनी मुख्य बाजार में बालाजी गली से गुजर रहा
था इसी दौरान एक आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया।
वही हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य अशोक जांगिड़ मौके
पर पहुंचे और घायल को समिति की एम्बुलेंस में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल
में भर्ती कराया। वही हादसे के बाद स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से
कस्बे में जगह जगह घूम रहे आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
किसान और आमजन दोनों है परेशान
क्षेत्र
में घूमने वाले आवारा पशुओ से आमजन के साथ साथ किसान भी खासे परेशान है।
आवारा पशु किसानो की पूरी फसलों को चौपट कर उन्हें आर्थिक रूप से बहुत
नुक्सान कर रहे है। ऐसे में इन पशुओ के दहशत में नजर आने वाले किसान सर्द
रातों में खेतो की रखवाली में मजबूर हो रहे है। इन पर अंकुश लगाने की मांग
किसान वर्षो से करते आ रहे है लेकिन सरकारे आती रहती है जाती रहती है लेकिन
कोई भी सरकार अभी तक किसानो को इनसे मुक्ती नहीं दिला पाई है। चाहे वो
कांग्रेस हो या बीजेपी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh