खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बून्दी । नगर परिषद बून्दी स्वच्छ अभियान में स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2018
में 1 रेंक पर लाने के मिशन में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसेडर
समाजसेवी अंचल राठौर की अगुवाही में पार्षद गौरव वर्मा, अवंता गवर्नर
स्वच्छता अभियान के रजनीश विश्वकर्मा, स्वच्छ्ता अभियान के दीपक मीणा
स्वच्छ्ता टीम शहर में स्वच्छ्ता अभियान के लिए राजस्थान शिक्षक संघ
राष्ट्रीय जिला बून्दी शाखा के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना स्थल
लगा रखा था सभी सेकड़ों शिक्षकों ने शपथ लेकर विधालयों व घर आँगन सहित शहर
को स्वच्छ बनाने के अभियान में साथ हे सभी शिक्षको ने संकल्प पत्र भरे एवं
स्वच्छ्ता ऐप डाउनलोड किये गए। स्वच्छता अभियान के समन्वयक योगेन्द्र जेन
मिंटू ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला बूंदी जिलाध्यक्ष
योगेश कुमार शर्मा से स्वच्छ भारत मिशन के समाजसेवी अंचल राठौर ने बातचीत
कर धरना स्थल पर मौजूद धरना देने वाले शिक्षको को स्वच्छ्ता अभियान में
जोड़ने बात कही तो जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा स्वच्छ्ता अभियान में साथ
रहेंगे। इसी के साथ सभी शिक्षको ने सकंल्प पत्र धरना स्थल पर भरे और
स्वच्छ्ता ऐप भी डाउनलोड किया गया। सभी शिक्षको ने अपनी मांग सरकार तक
पहुंचाने की बात कही। ब्रांड ऐम्बेसेडर समाजसेवी अंचल राठोर व समन्वयक
योगेन्द्र जेन ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ्ता ऐप
डाउनलोड कर शहर में कही भी कचरा दिखाई दे तो अपने मोबाइल से उस् कचरे का
फोटो लेकर स्थान लिख स्वच्छ्ता ऐप पर डाल दे बस फिर उस कचरे को नगर परिषद
अपने कर्मचारी से सफाई करवा देगी। इस तरह हमारे पास हर गली हर वार्ड के
जागरूक नागरिक ऐसा करेंगे तो हमारा शहर फिर से स्वच्छ्ता में होगा नम्बर वन
इस कड़ी में आओ हमसब बने भागीदार। नगर परिषद के सभापति महावीर मोदी व
आयुक्त दीपक नागर के निर्देश पर स्वच्छ्ता ऐप को डाउनलोड करवाने इसके सही
संचालन पर होगी निगरानी। विद्यालय, कॉलेज, कोचिंग, स्वयं सहायता समूह,
सामाजिक सन्गठन आदि जुड़कर स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में ये एक कड़ी से कड़ी जोड़कर
स्वच्छता ऐप से जुड़ सकेंगें। शहर की होटल, चिकित्सालय, विधालय का निरीक्षण
करेंगे फिर जो भी स्वच्छ मिलेगा वो स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में अव्वल घोषित
किया जाएगा उसको नगर परिषद स्वच्छ्ता टीम संस्थान के प्रभारी का मोके पर
जाकर स्वागत कर उपहार भी देगी। नगर परिषद फायर कर्मचारियों को अपनी वर्दी
में पहनकर रहने के निर्देश दिए। सभापति महावीर मोदी ने शहर में ’रंग दे
बून्दी स्वच्छ दे बून्दी’ में ब्रश टीम को फिर बून्दी में पेन्टिंग के
माध्यम से स्वच्छ सुंदर बनाने में अब तक बहुत बड़ी भूमिका रही है। कचरा
बिनने का काम करने वाले लोगो को पायलेट प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा वही बाल
श्रमिको को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेंगें। शहर के शौचालयो की नियमित
सफाई होगी, पेट्रोल पम्पो में शोचालय आमजन के लिए खुले रहेंगे आश्रय स्थलो
पर सफाई का ध्यान रखा जावेगा सुरक्षा की दृष्टि से चार दिवारी बनाई जायेगी।
वार्डो में दो पारियों में वार्डो में होगी सफाई उस सफाई का जायजा रोजना
लिया जाएगा। दुकानों के बाहर भी डस्टबिन रखे जाएंगे। दुकानों के बाहर
गन्दगी रखने वालों के होंगे जुर्माने होंगें। डस्टबिन, डोर टू डोर कचरा
संग्रहण करने वाले चार पहिया वाहनों की निगरानी रहेगी। समन्वयक योगेन्द्र
जेन बताया कि स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में वार्डो घर-घर कचरा लेने जाने वाले
टिपर गिला सुखा कचरा लेंगें और एक कूपन महिला को देंगे ऐसे 25 कूपन एकत्र
हो तब उनको नगर परिषद् में जमा करा दे इन कूपनों का ड्रॉ महीने में एक बार
नगर परिषद् निकालेगी जो भी विजेता होगी उनको मिलेगा पुरुष्कार में मोबाइल,
मिक्सी, प्रेस आदि उपहार होंगे।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest