गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

उधारी के पैसे मांगना सरपंच पति को पड़ा भारी

जसरासर सरपंच के पति को पीटा
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। उधारी के रूपये को वापस मांगना  एक  सरपंच पति को उस समय भारी पड़ गया जब उसके साथ उधार लेने वाले ने  मारपीट की और धमकी भरे लहजे कहा कि आईन्दा तकादा किया तो भूला दूंगा  तकादा करना। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसरासर सरपंच के पति  रामनिवास जाट ने इस बारे में सदर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मैं  पीडब्लूडी ऑफिस में खड़ा था कि इस दौरान वहां ठेकेदारी करने वाला मेरा पुराना  जानकारी तिलकनगर निवासी गणपतराम जाट आया। जिसको मैंने ठेकेदारी कार्य के  लिये उधार दिये गये 6 लाख रूपये का तकाजा किया तो गणपतराम गुस्से में आ  गया और मेरे साथ मारपीट कर गाली गलौच भी की। इस बीच वहां खड़े पहाड़सिंह  और शंकरलाल ने मुझे छुडाया। इतना ही नहीं गणपतराम ने मारपीट कर भागते वक्त  मेरे हाथ्र से सोने की बिंटी और बीस हजार नकदी भी छिन ले गया। पुलिस ने  गणपतराम के खिलाफ धारा 323,341,382 के तहत मामला दर्ज कर जांच शरू कर  दी है।

Share This