खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-खेतड़ी
नगर पालिका परिसर में स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया जिसमें
झुंझुनू से आई टीम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के
बारे में जानकारी दी और चेक वितरित किए गए कार्यक्रम में नगर पालिका
अध्यक्ष उमराव सिंह अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम अवस्थी उपस्थित रहे ।पंडित
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत
स्वयं सहायता समूह के गठन का अनुबंध श्री महात्मा ज्योतिबा फुले जन जागृति
विकास समिति सौजन्य से किया गया। नगर पालिका क्षेत्र में कुल 50 स्वयं
सहायता समूह का लक्ष्य रखा गया जिसमें 20 समूह का गठन पूर्ण होने पर तथा 13
स्वयं सहायता समूह का गठन बैंक के बचत खाता खुलवाकर तथा 3-3 बैठकें आयोजित
करने के पश्चात प्रत्येक सहायता समूह को ₹10000 रिवाल्विंग फंड के रूप में
वितरित किए गए। बड़ौदा स्वरोजगार संस्था झुंझुनू के निदेशक आर एस न्योला
तथा नगर परिषद झुंझुनू के जिला प्रबंधक महेश कुमार जैन ने कार्यक्रम में आए
सैकड़ों महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि
ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठाएं और जीवन में आगे बढ़ें। इस
मौके पर पवन कुमार श्रीमती अनीता बनवारीलाल पार्षद जगदीश चनानीया व अन्य
लोग उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Social