खबर - हर्ष स्वामी
19 सौ रूपए जुर्माना वसूला
सिंघाना. पुलिस अधिक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस ने सात वाहनों के चालान काट के 19 सौ रूपए जुर्माना वसूला वहीं नारनौल सर्किल पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया। चौकी इंचार्ज एएसआई विरेन्द्र सिंह नेतृत्व में गुरूवार को अभियान चलाकर बाईपास सर्किल पर लगी रेहड़ी व ठेले वालों को हटवाया तथा भविष्य में सडक़ पर अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी। इसी दौरान अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सात वाहनों के चालान काटे तथा उनसे 19सौ रूपए जुर्माना वसूला।
19 सौ रूपए जुर्माना वसूला
सिंघाना. पुलिस अधिक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस ने सात वाहनों के चालान काट के 19 सौ रूपए जुर्माना वसूला वहीं नारनौल सर्किल पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया। चौकी इंचार्ज एएसआई विरेन्द्र सिंह नेतृत्व में गुरूवार को अभियान चलाकर बाईपास सर्किल पर लगी रेहड़ी व ठेले वालों को हटवाया तथा भविष्य में सडक़ पर अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी। इसी दौरान अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सात वाहनों के चालान काटे तथा उनसे 19सौ रूपए जुर्माना वसूला।
Categories:
Ajitgarh
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana