खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -चबूतरा
वाली ढाणी रामकुमार पुरा में शहीद रामकुमार की 46वीं पुण्यतिथि पर किसान
सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजस्थान
सरकार का सुंदरलाल तथा असिंद के महाराज सुरेश दास जी महाराज रहे
।कार्यक्रम में आसपास के सरपंच व डेलीगेट सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम
में मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए सुंदरलाल ने कहा शहीद
सबके लिए सम्माननीय होते हैं और विशेषकर रामकुमार के लिए तो यह कहना है कि
उन्होंने समाज के लिए ही अपना बलिदान दे दिया उस समय इन्होंने अपना बलिदान
दिया जब पुलिस और समाज के लिए अन्य कोई सुरक्षा के लिए नहीं इतनी कारगर
होती थी उस समय उन्होंने अपने समाज के लिए गांव के लिए बलिदान दे दिया
इसलिए वह पूरे समाज के लिए सम्माननीय है उनकी पूजा होनी चाहिए तथा जब तक
मैं जिंदा हूं तब तक रामकुमार के शहीद के प्रोग्राम में आता रहूंगा
कार्यक्रम में शहीद रामकुमार के पुत्र धर्मपाल गुर्जर ने आगंतुकों का
स्वागत किया वही पूर्व विधायक दाताराम ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर
स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रोग्राम भी रहे
जिसमें जयवीर भाटी एंड पार्टी ने शहीदों की रागनी और रंगारंग कार्यक्रम
प्रस्तुत किया इस मौके पर हजारों लोगों की भीड़ रामकुमार बुरा में उमड़
पड़ी और कार्यक्रम में मेले का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम से पहले
नीमकाथाना में शहीद रामकुमार की प्रतिमा पर काका सुंदरलाल धर्मपाल सहित
उनके परिजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि काका सुंदरलाल कार्यक्रम की अध्यक्षता
कर रहे पूर्व विधायक नीमकाथाना फूल चंद गुर्जर पूर्व विधायक खेतड़ी
दाताराम गुर्जर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ छोटे लाल गुर्जर राष्ट्रीय
अध्यक्ष गुर्जर महासभा पुरुषोत्तम फागणा पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर
राजेंद्र हार्डिया पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मुकेश शर्मा इंजीनियर धर्मपाल
गुर्जर पूर्व मंडल अध्यक्ष मेघ सिंह निर्वाण जिला मंत्री उमेद सिंह निर्माण
ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मंच संचालन शीशराम
गुर्जर ने किया। इस मौके पर दर्जनों सरपंच उपस्थित रहे जिसमें दारूडा
सरपंच बाबूलाल काकरिया सरपंच बनवारीलाल रवा सरपंच मोहर सिंह माधवगढ़ सरपंच
रामनिवास गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना रामकुमार पुरा सरपंच प्रतिनिधि
शेरसिंह तातीजा सरपंच हुक्मीचंद पूर्व सरपंच कर खड़ा ग्यारसी लाल
श्यामपुरा नीमकाथाना सरपंच महावीर बिहारीपुर सरपंच रामनिवास दुदवा सरपंच
सत्य वीर गुर्जर संतोष शर्मा मंडल अध्यक्ष राजेश निर्माण कैलाश स्वामी
उपस्थित रहे।
राजनीति विरोधी दो भाइयों ने किया मंच साझा
राजनीति
में परस्पर दो प्रतिद्वंदी दाताराम व इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर एक दूसरे के
खिलाफ दो चुनाव में दमखम के साथ चुनाव लड़ा था लेकिन आज यह देखने में आया
वह मंच साझा करते हुए इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने भी सीधा ऐलान किया कि हम
हमारे दोनों भाइयों में कोई मतभेद नहीं है राम और लक्ष्मण की जोड़ी की तरह
है अब आगे राजनीति में कोई दुश्मनी नहीं है नेट परिवार में कोई दुश्मनी है
एक जगह है आगे जो भी चुनाव होगा दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव
जीतेंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest