खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। लाम्बी
अहीर गांव के खेल मैदान पर चल रही केएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार
को समापन हुआ। सीहोड़ की टीम विजेता रही। फाइनल मैच में सीहोड़ की टीम ने
पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 95 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस
लक्ष्य का पीछा करते हुए रवां की टीम ने निर्धारित ओवरों में 65 ही रन बना
पाई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. हरीश यादव थे ,अध्यक्षता आयोजक सहायक
अभियंता अशोक यादव ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में रघुवीर शर्मा मौजूद
थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ हरीश यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ
खेलों के प्रोत्साहन एवं विकास के लिए भी समान रूप से प्रयास होने चाहिए।
इससे युवाओं में सौहार्द की भावना को बल मिलता है। अतिथियों ने विजेता
उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, नगद राशि व प्रतीक चिह्न देकर
सम्मानित किया। खिलाडियों को टीफीन, स्टेशनरी, ड्रेस वितरण की गई।
प्रतियोगिता में क्षेत्र की 30 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर होशियार
सिंह, दीपक कानसिंहपुरा, अजीत यादव, सुनिल मास्टर, साहील जांगिड़, मुकुल
शर्मा, रजनेश कुमार, मिन्टू यादव, विक्रम मास्टर प्रकाश यादव आदी मौजूद
रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Sports
Surajgarh