खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -उपनिदेशक
माध्यमिक शिक्षा चूरू डॉ महेंद्र कुमार चौधरी के नवाचारी प्रयासों से
शेखावाटी के तीनों जिलों झुंझुनू, चूरू, सीकर के सरकारी विद्यालयों के
मेरिटोरियस विद्यार्थियों की विशेष तैयारी होती शीतकालीन अवकाश में रेंज
स्तर, जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर विशेष तैयारी कक्षाएं लगाई जा रही हैं।अभियान
के तहत अलसीसर ब्लॉक के विद्यार्थियों हेतु सेठ दुर्गादत्त जटिया रा उ मा
वि बिसाऊ में 25 दिसम्बर से 7 जनवरी तक कक्षाएं लगाई जाएंगी।जिला शिक्षा
अधिकारी राजकुमार शर्मा ने एक आदेश जारी कर ब्लॉक के संस्था प्रधानों को
निर्देश दिए है कि अपने अपने विद्यालयों से कक्षा 10 व 12 विज्ञान के
दो,तीन टॉपर विद्यार्थियों को बिसाऊ भेजें।शिविर के लिए विशेषज्ञ अध्यापकों
की नियुक्ति की गई है वही उपनिदेशक चूरू ने विशेषज्ञ अध्यापकों से प्रश्न
बैंक व मॉडल पेपर बनवाये है जिनसे तैयारी करवाई जाएगी।शिविर संयोजक
प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने बताया कि शिविर की पूरी तैयारी कर ली गयी
है, समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। अभी तक करीब 15 विद्यालयों
के विद्यार्थियों से सहमति प्राप्त हो चुकी है। अन्य विद्यालयों से भी
सुबह तक विद्यार्थी आने की संभावना है। इस सम्बंध में आज विद्यालय में
मीटिंग कर शिविर को सफल बनाने की योजना बनाई, पूरे स्टाफ ने पूर्ण सहयोग की
सहमति दी।
Categories:
Bissau
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest