शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

शिविर में छात्राओं ने सिखे आत्मरक्षा के गुर

खबर - जितेन्द्र वर्मा
बूंदी  । शहर के विकास नगर स्थित बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चैथे दिन स्वयंसेविकाओं को ब्लैक बेल्ट शिल्पा जैन ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए। शिल्पा जैन ने छात्राओं को प्रशिक्षण देते समय कहा कि सभी छात्राओं को आत्म निर्भर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जूडो कराटे से अकेली छात्रा किसी से मुकाबला करने में सक्षम होती है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के संयोजक पार्षद योगेंद्र जैन ने छात्राओं से स्वच्छता के संकल्प पत्र भरवाए और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने गीला कचरा सूखा कचरा के बारे में भी छात्राओं को समझाया कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ,कृष्णदत्त दाधीच , लोकेश शर्मा , विद्यालय विकास समिति के विधायक प्रतिनिधि अभिषेक जैन,एनएसएस प्रभारी जया शर्मा भी मौजूद रही।

Share This