(जयनारायण बिस्सा) प्रभु यीशु के जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। रात से ही ‘हैप्पी क्रिसमस-मेरी क्रिसमस’ से बधाइयों का सिलसिला जारी है।
े ‘क्रिसमस ट्री’ सजाया है, सांता दूसरों को उपहार देकर जीवन में देने का सुख हासिल करने का संदेश दे रहे हैं। बीकानेर की सेंट मार्क्स सी एन आई चर्च में क्रिसमस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुनो दुनिया के लोगों सभी, ईश महिमा की शोर मची, एक तारा चमका आसमां में दिल का अरमां है वो, चाहत में प्रभुजी चले आए मिलकर आदि गीत प्रस्तुत किए। क्रिसमस की आराधना सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुई। इस आराधना में ईसाई धर्मगुरु यीशु के जीवन से संबंधित प्रवचन किये गए। इस दौरान मसीह समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आराधना के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को विश यू ए हैप्पी क्रिसमस एण्ड ए हैप्पी न्यू ईयर का संदेश व शुभकामनाएं दी। सैंट माक्र्स सीएनआई चर्च में प्रभु यीशू मसीह का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। चर्च में मसीह समाज के लोगों ने यीशू मसीह की याद में मोमबत्तियां जलाई और चर्च में प्रार्थना की। इस अवसर पर सुबह दस बजे अराधानालय में फादर द्वारा अराधना करवाई गई। उन्होंने बताया कि आज के दिन जिसस का बर्थ समाज में फैली बुराईयों का नाश करने के लिए बेहतलम नगर में हुआ। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम एक दूसरे से मेलजोल रख जीवन व्यतीत करें और केवल मसीह समाज ही नहीं बल्कि हर समाज का प्रत्येक जन हमारे साथ इस खुशी में शामिल हों। इसके बाद चर्च प्रांगण में छोटे बच्चों को सांता क्लॉज द्वारा उपहार वितरित किए गए। साथ ही अल्पाहार का प्रबंध किया गया, बच्चों व बड़ों में केक वितरण कर खुशी मनाई गई। सैंट माक्र्स सीएनआई चर्च के महिला संगठन की अध्यक्ष ने बताया कि आज के दिन मसीह समाज के घरों में पकवान बनाये और एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हुआ कार्यक्रम नववर्ष की अराधना के पश्चात समाप्त होगा। इस बीच अराधनालय में कैम्प फायर, बच्चों की फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
सफाई का दिया संदेश
स्वच्छ भारत के अभियान के तहत चर्च में आये श्रद्वालुओं को फादर ने अपने शहर व आसपास क्षेत्र को साफ रखने का संदेश देते हुए बीकानेर को देश में अच्छी रैकिंग दिलाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,गोपाल गहलोत,आनंद सिंह सोढ़ा,शब्बीर अहमद ने भी चर्च पहुंचकर क्रिसमस की बधाई दी।
े ‘क्रिसमस ट्री’ सजाया है, सांता दूसरों को उपहार देकर जीवन में देने का सुख हासिल करने का संदेश दे रहे हैं। बीकानेर की सेंट मार्क्स सी एन आई चर्च में क्रिसमस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुनो दुनिया के लोगों सभी, ईश महिमा की शोर मची, एक तारा चमका आसमां में दिल का अरमां है वो, चाहत में प्रभुजी चले आए मिलकर आदि गीत प्रस्तुत किए। क्रिसमस की आराधना सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुई। इस आराधना में ईसाई धर्मगुरु यीशु के जीवन से संबंधित प्रवचन किये गए। इस दौरान मसीह समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आराधना के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को विश यू ए हैप्पी क्रिसमस एण्ड ए हैप्पी न्यू ईयर का संदेश व शुभकामनाएं दी। सैंट माक्र्स सीएनआई चर्च में प्रभु यीशू मसीह का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। चर्च में मसीह समाज के लोगों ने यीशू मसीह की याद में मोमबत्तियां जलाई और चर्च में प्रार्थना की। इस अवसर पर सुबह दस बजे अराधानालय में फादर द्वारा अराधना करवाई गई। उन्होंने बताया कि आज के दिन जिसस का बर्थ समाज में फैली बुराईयों का नाश करने के लिए बेहतलम नगर में हुआ। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम एक दूसरे से मेलजोल रख जीवन व्यतीत करें और केवल मसीह समाज ही नहीं बल्कि हर समाज का प्रत्येक जन हमारे साथ इस खुशी में शामिल हों। इसके बाद चर्च प्रांगण में छोटे बच्चों को सांता क्लॉज द्वारा उपहार वितरित किए गए। साथ ही अल्पाहार का प्रबंध किया गया, बच्चों व बड़ों में केक वितरण कर खुशी मनाई गई। सैंट माक्र्स सीएनआई चर्च के महिला संगठन की अध्यक्ष ने बताया कि आज के दिन मसीह समाज के घरों में पकवान बनाये और एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हुआ कार्यक्रम नववर्ष की अराधना के पश्चात समाप्त होगा। इस बीच अराधनालय में कैम्प फायर, बच्चों की फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
सफाई का दिया संदेश
स्वच्छ भारत के अभियान के तहत चर्च में आये श्रद्वालुओं को फादर ने अपने शहर व आसपास क्षेत्र को साफ रखने का संदेश देते हुए बीकानेर को देश में अच्छी रैकिंग दिलाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,गोपाल गहलोत,आनंद सिंह सोढ़ा,शब्बीर अहमद ने भी चर्च पहुंचकर क्रिसमस की बधाई दी।
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Latest
Religion