गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

कब रुकेंगे पत्रकारों पर हमले ,युवा पत्रकार राजेश श्योराण की दादरी में हत्या कर फेंका शव

खबर - पवन शर्मा  
घटना को लेकर पत्रकारों में रोष , आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई
सूरजगढ़ । हरियाणा क्षेत्र के बाढड़ा,जबाढड़ा क्षेत्र के युवा पत्रकार गांव उमरवास निवासी राजेश श्योराण की अज्ञात लोगों ने देर रात दादरी शहर शहर के कलियाणा रोड पर हत्या कर शव को सडक़ किनारे फेंक दिया। देर रात ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां परिजनों ने पैसों के लेन-देन के चक्कर में युवा पत्रकार की हत्या करने का आरोप लगाया । सिटी पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। राजेश श्योराण एक पत्रिका में कार्यरत था और उसका शेयर ब्रोकर का बिजनेश था। मृतक के शव का चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

कब रुकेंगे पत्रकारों पर हमले 
पत्रकारों की आवाज को दबाने के लिए उनकी हत्या के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। अब तक वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का मामला सुलझा नहीं कि एक और पत्रकार की हत्या का सनसनीखेज मामला सुर्खियां में आ गया है। जिले के गांव उमरवास निवासी युवा पत्रकार राजेश श्यारोण का शव चरखी दादरी के ही कलियाणा रोड पर सडक़ किनारे मिला। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात की शव को अपने कब्जे में लेकर दादरी के सरकारी अस्पताल लाया गया। मृतक की जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर राजेश श्योराण के रूप में शिनाख्त हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी गांव उमरवास के सरपंच को दी। सूचना मिलने पर अल सुबह ही परिजन व ग्रामीण सरकारी अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर जिलेभर के पत्रकारों सहित राजनेता, सामाजिक व प्रबुद्धजन भी अस्पताल पहुंचे। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। वहीं डीएसपी प्रदीप कुमार भी अस्पताल में पहुंचे। 

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई
परिजनों व ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। चाचा अजीत सिंह व पूर्व सरपंच विजय मोटू ने बताया कि राजेश श्योराण की किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करें। अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। 

पत्रकार का मर्डर लोकतंत्र के चौथे सतंभ पर हमला
दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है। पत्रकार राजेश श्योराण की हत्या की निष्पक्ष जांच करआरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो। युवा पत्रकार की हत्या कर लोकतंत्र के चौथे सतंभ पर हमला किया गया है। ऐसे में आरोपी बचने नहीं चाहिए। 

अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस ने मृतक के चाचा अजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने पैसों का लेन-देन के कारण हत्या होने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी और पूरे मामले का पटाक्षेप करेगी।

पत्रकारों में भी रोष
युवा पत्रकार राजेश श्योराण के साथ हुई इस वारदात को लेकर स्थानीय पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए अस्पताल में पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से साथी पत्रकार की हत्या मामले में सरकार से एक सुर में मुआवजे की मांग की है।

Share This