खबर - सुरेंद्र डैला
बदबुदार किचड की गंद में विद्यार्थी पढाई करने में मजबुर
छात्रो ने प्रिंसिपल से सफाई करवाने की अपिल
प्रशासन को सुचना के बावजुद नही हो रही सफाई
बुहाना। उपखंड में प्रशासन की अनदेखी की वजह से गदंगी की दंश झैल रहा है। बुहाना की गली-मौहल्लो में तो किचड आमबात है और तो और सरकारी विद्यालय के चारो तरफ गदंगी का जमावडा है। विद्यालय के पास गंदे बदबुदार पानी का एकत्रित है। जिससे विद्यार्थी बदबु के बीच पढाई करने पर मजबुर हो रहे है। मामला है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना का। जहां मेन गेट के सामने बुहाना कस्बे का आकर गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है विद्यालय परिसर में आने वाले विद्यार्थियों को इस गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बना रहता है उसके बावजूद भी पंचायत द्वारा इस गंदे पानी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है गंदे पानी में अनेक प्रकार के कीटाणु मच्छर अधिक पैदा होते हैं जिनके काटने से बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं जिससे पंचायत की लापरवाही देखने को नजर आ रही है बाजार का पूरा पानी स्कूल के मेन गेट के सामने आकर इकट्ठा हो रहा है जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है एक तरफ तो शिक्षा का मंदिर है दूसरी तरफ गंदे पानी का सैलाब बना हुआ है। स्कुल के छात्रो ने स्कुल स्टाफ से सफाई करवाने की अपिल की है। प्रशासन द्वारा गंदे पानी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते स्कूल आने वाले बच्चों को बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है गंदे पानी की बदबू विद्यालय के अंदर तक आती है जिससे बच्चों को बदबू में बैठकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।
बदबुदार किचड की गंद में विद्यार्थी पढाई करने में मजबुर
छात्रो ने प्रिंसिपल से सफाई करवाने की अपिल
प्रशासन को सुचना के बावजुद नही हो रही सफाई
बुहाना। उपखंड में प्रशासन की अनदेखी की वजह से गदंगी की दंश झैल रहा है। बुहाना की गली-मौहल्लो में तो किचड आमबात है और तो और सरकारी विद्यालय के चारो तरफ गदंगी का जमावडा है। विद्यालय के पास गंदे बदबुदार पानी का एकत्रित है। जिससे विद्यार्थी बदबु के बीच पढाई करने पर मजबुर हो रहे है। मामला है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना का। जहां मेन गेट के सामने बुहाना कस्बे का आकर गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है विद्यालय परिसर में आने वाले विद्यार्थियों को इस गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बना रहता है उसके बावजूद भी पंचायत द्वारा इस गंदे पानी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है गंदे पानी में अनेक प्रकार के कीटाणु मच्छर अधिक पैदा होते हैं जिनके काटने से बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं जिससे पंचायत की लापरवाही देखने को नजर आ रही है बाजार का पूरा पानी स्कूल के मेन गेट के सामने आकर इकट्ठा हो रहा है जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है एक तरफ तो शिक्षा का मंदिर है दूसरी तरफ गंदे पानी का सैलाब बना हुआ है। स्कुल के छात्रो ने स्कुल स्टाफ से सफाई करवाने की अपिल की है। प्रशासन द्वारा गंदे पानी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते स्कूल आने वाले बच्चों को बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है गंदे पानी की बदबू विद्यालय के अंदर तक आती है जिससे बच्चों को बदबू में बैठकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।
इनका कहना है
विद्याालय परिसर में पंचायत को गंदगी के बारे में अवगत करा दिया गया है सरपंच से जल्दी समस्या का समाधान का आश्वासन मिला है।
मनोज मीणा
प्रिंसिपल सरकारी विद्यालय
प्रशासन की अनदेखी की वजह से गंदगी का ढेर लगा हुआ है, अगर प्रशासन चाहे तो जल्द ही इसका समाधान कर सकता है। गंदगी में रहकर पढाई करवाना एक शर्म की बात है।
गिरवर सिंह
जिला उपाध्यक्ष, करणी सेना
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest