शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

हिंदी भाषा की गौरव गाथा चारों वेदों से जुड़ी है- काकवानी

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे में सिंधी समाज की ओर से भारतीय सिंधु सभा राजस्थान, राजस्थान सिंधी अकादमी सिंधी भाषा स्वर्ण जयंती साल 7 रथ यात्रा खेतड़ी में पहुंचने पर गुरुद्वारे में सामूहिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें गंगानगर से आए रथ प्रभारी किशनलाल काकवानी, मोहनलाल राठी ने रथ यात्रा के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सातवी रथ यात्रा इसलिए निकाली गई है क्योंकि पिछले 50 वर्षों से सिंधी भाषा को समाज में मान्यता नहीं मिली है जिसे अब मान्यता दिलानी है कई समाज अपनी अपनी भाषा को लेकर मान्यता दिलाने के लिए संघर्षरत हैं लेकिन उनको भी मान्यता नहीं मिल पाई है हिंदी भाषा और सिंधी समाज सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ा हुआ है वहीं पर चारों वेदों का निर्माण भी हुआ था जब भारत पाकिस्तान अलग- अलग हुए थे तब सिंधी समाज अपना सब कुछ छोडकर भारत में आ गया और शिविरों में रहा तथा मेहनत मजदूरी और व्यापार करके अपना जीवन यापन किया आज देश-विदेश में सिंधी समाज की ख्याति है पूरा सिंधी समाज प्रयासरत होकर काम करेगा तो हमें पूर्ण रुप से सफलता मिलेगी। इस मौके पर सिंधी समाज के मुखिया जय राम डॉ पारस वर्मा हरीश चंचलानी पार्षद सविता धबलानी नरेश कुमार कन्हैयालाल डॉ अनिल कुमार मावर दयाराम   सोनू सिंधी मोहम्मद कामरान डालचंद पार्षद ओमप्रकाश सम्मिलित रहे।

Share This