खबर - अरुण मूंड
सरपंच मिले कलेक्टर से, 25 दिसंबर तक का दिया समय
देरवाला में प्लांट लगाने का मामला, महिला सरपंच से अभद्रता पर रोष, सदर सीआई को हटाने की मांग
झुंझुनूं। देरवाला में बायो एवं सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान महिला सरपंच के साथ अभद्रता के मामले में रोष बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को झुंझुनूं और नवलगढ़ ब्लॉक के सरपंचों ने कलेक्टर से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। 25 दिसंबर तक कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। देरवाला पहाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि 18 दिसंबर को झुंझुनूं आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने पहले तो देरवाला गांव के लोगों को गांव में ही रोकने की कोशिश की और धमकियां दी। जिसके लिए वाहनों पर भी रोक लगाई गई। लेकिन जब हजारों ग्रामीण पैदल ही झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर दिए जा रहे धरने की बढऩे लगे तो पुलिस ने लाठियां बरसाकर वृद्ध महिलाओं के साथ बदसलूकी की। साथ ही देरवाला की महिला सरपंच रेखादेवी के साथ सदर सीआई ने गाली गलौच करते हुए अभद्रता की। इसके विरोध में लगातार सरपंचों का समर्थन मिल रहा है। जल्द ही पूरे जिले के सरपंच एक जाजम पर आकर इसका विरोध करेंगे। वहीं देरवाला के लोग भी 25 दिसंबर की ग्राम सभा के बाद कोई बड़ा निर्णय लेंगे। सुंडा ने बताया कि सरपंचों ने गुरुवार को कलेक्टर को सौंपे गए मांग पत्र में कहा है कि यदि 25 दिसंबर तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 26 दिसंबर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा, देरवाला सरपंच रेखादेवी, झुंझुनूं सरपंच फोरम के अध्यक्ष रणवीरसिंह आबूसर, नवलगढ़ सरपंच फोरम के अध्यक्ष धर्मवीर मांठ, बहादुरवास सरपंच सुरेश सुंडा, भड़ौंदा कलां सरपंच सरोजदेवी, भड़ौंदा खुर्द सरपंच सीमादेवी, इंडाली सरपंच प्रेमसिंह, बीबासर सरपंच अनितादेवी, शेखसर सरपंच हरिराम, पुरोहितों की ढाणी सरपंच जयराम, माखर सरपंच बंटेशदेवी, चूड़ी चतरपुरा सरपंच गिरवरसिंह, कुहाड़ू सरपंच कमलकिशोर, हनुमानपुरा सरपंच कमलेश दूलड़, भोजासर सरपंच बबितादेवी, सिरियासर सरपंच रामप्यारीदेवी, इस्लामपुर सरपंच आशाराम, भुकाना सरपंच सुभिता डूडी, चूड़ी अजीतगढ़ सरपंच अशोकसिंह आदि मौजूद थे।
गांव में शुरू हुई मुनादी, 25 को होगी विशेष ग्राम सभा
संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि प्रस्तावित प्लांटों के विरोध में 25 दिसंबर को देरवाला ग्राम पंचायत की विशेष ग्राम सभा बुलाई गई है। जिसके लिए गांव में मुनादी करवाना शुरू कर दिया गया है। साथ ही एक रथ भी रवाना किया गया है। जो पूरी ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर 25 दिसंबर को प्रस्तावित ग्राम सभा में पहुंचने का आह्वान करेगा। सुंडा ने बताया कि गांव के लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि एक ओर तो प्रशासन ग्रामीणों की मांग मान नहीं रहा। दूसरा शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद उनकी सरपंच के साथ अभद्रता और ग्रामीणों पर डंडे बरसाए जा रहे है। जिसका भी विरोध बढ़ रहा है। इस मौके पर सुंडा के अलावा सरपंच देरवाला रेखादेवी, युवा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज मील, पूर्व उप सभापति बिमला बेनीवाल, महेश हर्षवाल, मंगेज मीणा, राजेंद्र बेनीवाल, सुरेश बेनीवाल, अनिल बेनीवाल आदि मौजूद थे।
देरवाला में प्लांट लगाने का मामला, महिला सरपंच से अभद्रता पर रोष, सदर सीआई को हटाने की मांग
झुंझुनूं। देरवाला में बायो एवं सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान महिला सरपंच के साथ अभद्रता के मामले में रोष बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को झुंझुनूं और नवलगढ़ ब्लॉक के सरपंचों ने कलेक्टर से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। 25 दिसंबर तक कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। देरवाला पहाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि 18 दिसंबर को झुंझुनूं आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने पहले तो देरवाला गांव के लोगों को गांव में ही रोकने की कोशिश की और धमकियां दी। जिसके लिए वाहनों पर भी रोक लगाई गई। लेकिन जब हजारों ग्रामीण पैदल ही झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर दिए जा रहे धरने की बढऩे लगे तो पुलिस ने लाठियां बरसाकर वृद्ध महिलाओं के साथ बदसलूकी की। साथ ही देरवाला की महिला सरपंच रेखादेवी के साथ सदर सीआई ने गाली गलौच करते हुए अभद्रता की। इसके विरोध में लगातार सरपंचों का समर्थन मिल रहा है। जल्द ही पूरे जिले के सरपंच एक जाजम पर आकर इसका विरोध करेंगे। वहीं देरवाला के लोग भी 25 दिसंबर की ग्राम सभा के बाद कोई बड़ा निर्णय लेंगे। सुंडा ने बताया कि सरपंचों ने गुरुवार को कलेक्टर को सौंपे गए मांग पत्र में कहा है कि यदि 25 दिसंबर तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 26 दिसंबर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा, देरवाला सरपंच रेखादेवी, झुंझुनूं सरपंच फोरम के अध्यक्ष रणवीरसिंह आबूसर, नवलगढ़ सरपंच फोरम के अध्यक्ष धर्मवीर मांठ, बहादुरवास सरपंच सुरेश सुंडा, भड़ौंदा कलां सरपंच सरोजदेवी, भड़ौंदा खुर्द सरपंच सीमादेवी, इंडाली सरपंच प्रेमसिंह, बीबासर सरपंच अनितादेवी, शेखसर सरपंच हरिराम, पुरोहितों की ढाणी सरपंच जयराम, माखर सरपंच बंटेशदेवी, चूड़ी चतरपुरा सरपंच गिरवरसिंह, कुहाड़ू सरपंच कमलकिशोर, हनुमानपुरा सरपंच कमलेश दूलड़, भोजासर सरपंच बबितादेवी, सिरियासर सरपंच रामप्यारीदेवी, इस्लामपुर सरपंच आशाराम, भुकाना सरपंच सुभिता डूडी, चूड़ी अजीतगढ़ सरपंच अशोकसिंह आदि मौजूद थे।
गांव में शुरू हुई मुनादी, 25 को होगी विशेष ग्राम सभा
संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि प्रस्तावित प्लांटों के विरोध में 25 दिसंबर को देरवाला ग्राम पंचायत की विशेष ग्राम सभा बुलाई गई है। जिसके लिए गांव में मुनादी करवाना शुरू कर दिया गया है। साथ ही एक रथ भी रवाना किया गया है। जो पूरी ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर 25 दिसंबर को प्रस्तावित ग्राम सभा में पहुंचने का आह्वान करेगा। सुंडा ने बताया कि गांव के लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि एक ओर तो प्रशासन ग्रामीणों की मांग मान नहीं रहा। दूसरा शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद उनकी सरपंच के साथ अभद्रता और ग्रामीणों पर डंडे बरसाए जा रहे है। जिसका भी विरोध बढ़ रहा है। इस मौके पर सुंडा के अलावा सरपंच देरवाला रेखादेवी, युवा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज मील, पूर्व उप सभापति बिमला बेनीवाल, महेश हर्षवाल, मंगेज मीणा, राजेंद्र बेनीवाल, सुरेश बेनीवाल, अनिल बेनीवाल आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest
Politics