रविवार, 31 दिसंबर 2017

वीर भगत सिंह वे तेरे नाल जुड़ गया नाता- कवि सिद्धार्थ

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे के पोलो ग्राउंड में मीना राम सैनी के फीजी जाने की याद में नवम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु अति विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा विधायक पूरणमल सैनी भाजपा जिला मंत्री उमेश सिंह निर्माण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी बार अध्यक्ष हवासिंह बबेरवाल उपाध्यक्ष शशि सैनी पूर्व प्रधानाचार्य बजरंग लाल शर्मा अनंत आत्मानंद महाराज ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए दोपहर की चिलचिलाती धूप में शेखावाटी के प्रख्यात कवि हरीश हिंदुस्तानी की अध्यक्षता में कोटपूतली से आए सिद्धार्थ कुमार अजमेर से आए लोकेश चारण चूरु से आए मदन मीणा पनियाला से आए भारती जयपुर से आए वेद प्रकाश दाधीच नवलगढ़ की कवियत्री रेवा शर्मा ने श्रोताओं को अपनी कविता से खूब गुदगुदाया। कवि सिद्धार्थ कुमार ने देशभक्ति की कविता सुनाकर भगत सिंह की बहुत अच्छी कविता सुनाई और विवेकानंद की विदेश यात्रा की कहानी भी बताई जिसमें खेतड़ी नरेश द्वारा स्वामी विवेकानंद को शिकागो भेजने के बारे में विस्तार से बताया वही कवि लोकेश चारण ने" किसी को भी चिंता नहीं हिंदुस्तान की" कविता से खूब तालियां बटोरी कवि सम्मेलन में मंच संचालन गोपाल शर्मा ने किया इस मौके पर विजय सैनी गोपाल सैनी शीशराम गुर्जर किरण यादव आदि उपस्थित रहे।

Share This