खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़।
जीणी ग्राम पंचायत के घरडू गांव के ग्रामीणों को तीन माह से राशन नहीं
मिल रहा इसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित
कर उन्हें राशन वितरण करवाने की मांग की है। गांव के सजन भड़िया,सुरेश
मेघवाल,ओमप्रकाश,गुलाब,रामफल सहि त अन्य ग्रामीणों ने बताया की उनके
गांव में पिछले तीन माह से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं हो रहा जिस कारण
ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया की जब गांव के डीलर
के पास राशन लेने जाते है तो वह कहता है की आगे से राशन ही नहीं आया
है,विभाग द्वारा राशन कम आने की बात कह वह उन्हें राशन से वंचित कर रहा है।
वही इस संबंध में जब गांव राशन डीलर अशोक कुमार से ग्रामीणों की राशन
वितरण की समस्या पर जानकारी ली तो उसने बताया की रशद विभाग द्वारा उन्हें
पूरा राशन ही नहीं दिया जा रहा है तो ऐसे में वो ग्रामीणों को राशन वितरण
कैसे करे। अशोक कुमार ने कहा की गांव में राशन कार्डो के हिसाब से करीब सवा
सौ क्विंटल गेंहू की डिमांड रहती है लेकिन विभाग द्वारा उन्हें डेढ़ सौ
कट्टे करीब 75 क्विंटल गेंहू की आपूर्ति की जा रही है तो ऐसे में जो
ग्रामीण पहले आते है वो राशन ले जाते है शेष ग्रामीण राशन से वंचित रह जाते
है। डीलर ने बताया की वह जिला रशद अधिकारी के समक्ष भी उन्हें ग्रामीणों
की मांग के आधार पर राशन आपूर्ति करने की मांग कर चुके है लेकिन उनकी बात
पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिस वजह से गांव के काफी ग्रामीण राशन से महरूम
हो रहे है। इस संबंध में जब जिला रशद अधिकारी शुभाष चौधरी से फ़ोन पर
संपर्क कर कम राशन आपूर्ति की जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने फ़ोन
ही नहीं उठाया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh